लंबी कूद में आदर्श, दौड़ में सोनाक्षी, आयुष, दीपिका अव्वल

विकासनगर पछवादून में खेल महाकुंभ के तहत जगह-जगह प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:37 PM (IST)
लंबी कूद में आदर्श, दौड़ में सोनाक्षी, आयुष, दीपिका अव्वल
लंबी कूद में आदर्श, दौड़ में सोनाक्षी, आयुष, दीपिका अव्वल

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून में खेल महाकुंभ के तहत जगह-जगह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। लंबी कूद में आदर्श, दौड़ में सोनाक्षी, आयुष, दीपिका अव्वल रहे।

मिनी स्टेडियम शंकरपुर में विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में अंडर-14 की खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद बालक वर्ग में आदर्श प्रथम, रजनीश द्वितीय, सूरज तृतीय रहे। चार सौ मीटर बालिका वर्ग में सोनाक्षी वर्मा प्रथम, निरुता चौधरी द्वितीय और नीलम तृतीय रही। सौ मीटर बालक रेस में आयुष प्रथम, आदर्श द्वितीय और मनीष तृतीय रहे। इसी तरह वालीबाल बालक वर्ग में न्याय पंचायत झाझरा प्रथम, न्याय पंचायत सहसपुर द्वितीय रही। कबड्डी बालक वर्ग में झाझरा प्रथम और भाऊवाला द्वितीय और न्याय पंचायत भगवंतपुर तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविद्र कुमार फोनिया, क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष राजीव रावत, मैच रेफरी सुमित, शिवा, मनोज, जगदीश चौहान, विकास, पार्वती चौहान, राकेश, नवीन, धर्मेंद्र, हरिमोहन, राजेश और संजय आदि मौजूद रहे।

डाकपत्थर बैराज मैदान में खेल महाकुंभ के तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में दीपिका ढालीपुर प्रथम, सृष्टि चौहान बाबूगढ़ द्वितीय, मीना सभावाला तृतीय रहीं। पांच सौ मीटर बालिका वर्ग में दीपिका मेहरा ढालीपुर प्रथम, आस्था पाल हरबर्टपुर तृतीय रही। आठ सौ मीटर बालिका में मीनाक्षी तोमर पृथ्वीपुर प्रथम, तनु होरावाला द्वितीय, वर्तिका तृतीय रहीं। 1500 मीटर बालिका वर्ग में मीनाक्षी तोमर पृथ्वीपुर प्रथम, प्रियंका चौहान विकासनगर तृतीय रहीं। चक्का फेंक बालिका वर्ग में अंडर-17 रविना प्रथम, अंजली ढालीपुर द्वितीय, खुशबू शीशमबाड़ा तृतीय रही। अंडर-17 बालक वर्ग की दौड़ में हर्ष हरबर्टपुर प्रथम, अमन चौहान डाकपत्थर द्वितीय, मोहम्मद अब्बास ढकरानी तृतीय रहे। चार सौ मीटर बालक वर्ग में अभिषेक जोशी जीवनगढ़ पथम, रमेश हरबर्टपुर द्वितीय, कुर्बान शीशमबाड़ा तृतीय रहे। आठ सौ मीटर बालक वर्ग में अमन-चौहान डाकपत्थर प्रथम, राहुल धीमान जीवनगढ़ द्वितीय, सुखराज डाकपत्थर तृतीय रहे। बालक वर्ग 1500 मीटर में प्रियांशु बिष्ट विकासनगर प्रथम, मो. कुर्बान शीशमबाड़ा तृतीय रहे। बैडमिंटन बालक वर्ग में सूर्यांश शर्मा डाकपत्थर प्रथम रहे। इस अवसर मनोज रतूड़ी, कुंवर सिंह राय, राजेश राणा, सीपीएस नेगी, दर्शन, निशा खत्री, अजय कुमार, तनुज वर्मा, जेएस चौहान, अनिल भट्ट, मनोज नौटियाल, भूपेन्द्र मेहरा, मोहन लाल, मदन, अनिल, रनिता, प्रधुम्न राणा, चंडी प्रसाद नौटियाल, धनसिंह कंडारी, अजय गिरि, जोगेश्वर चौहान आदि मौजूद रहे। न्याय पंचायत कालसी में पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस मौके पर राइंका प्रधानाचार्य अतर सिंह चौहान की ओर से विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सुषमा, सचिन असवाल, मनोज देवशाली, मंजू रावत, संगीता खाल, बीपी सकलानी, हेमंत शर्मा, संतोष कुमार, देवेन्द्र चौहान, एसपी चमोली, सुधीर सेमवाल, संजय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी