जौनसार में कोरोना के 96 नए मामले आए सामने, हड़कंप

संवाद सूत्र चकराता जौनसार-बावर के कई ग्रामीण इलाकों में चल रही स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:28 PM (IST)
जौनसार में कोरोना के 96 नए मामले आए सामने, हड़कंप
जौनसार में कोरोना के 96 नए मामले आए सामने, हड़कंप

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर के कई ग्रामीण इलाकों में चल रही स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिग में कोरोना के 96 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे स्थानीय जनता की मुसीबत बढ़ गई। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने से जिला प्रशासन ने चकराता, कालसी और त्यूणी क्षेत्र में कुल 12 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने से हर तरफ कोहराम मचा है। इसकी रोकथाम के लिए सभी जतन किए जा रहे हैं पर हालात नहीं सुधर रहे। बेकाबू होते जा रहे हालात पर नियंत्रण पाने को सरकार के स्तर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। शहर से लेकर पहाड़ के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को जौनसार-बावर में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए। उपजिला चिकित्सालय विकासनगर एवं सीएचसी चकराता के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केशर सिंह चौहान, चीफ फार्मेसिस्ट संजय धस्माना और राजकीय अस्पताल त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चकराता और त्यूणी तहसील क्षेत्र से जुड़े विभिन्न ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की जांच चल रही है। जौनसार के सुदूरवर्ती चामा-गाता पंचायत में बने कंटेनमेंट जोन में चल रही स्वास्थ्य विभाग की जांच में सबसे अधिक 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनके रैपिड एंटीजन टेस्ट की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मेडिकल जांच में मिले कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेट किया गया है। सभी मरीजों को आइसोलेट मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। कहा कि चकराता क्षेत्र में 84 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा यहां 119 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट होने से छह लोग कोरोना संक्रमित मिले। नया बाजार व गेट बाजार त्यूणी में बने कंटेनमेंट जोन में चल रही जाच में में कुल 31 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट हुए। इसमें छह लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसकी पुष्टि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र राणा ने की है। मेडिकल जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी सावधानी बरतने के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई है। पिछले कुछ दिनों से कालसी, चकराता व त्यूणी तीनों तहसील क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने कोरोना प्रभावित संबंधित क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम के लिए बारह कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। एसडीएम चकराता संगीता कनौजिया ने कहा क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। एसडीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश थाना व राजस्व पुलिस को जारी किए हैं।

chat bot
आपका साथी