ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में मिले 91 कोरोना संक्रमित

तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऋषिकेश ही नहीं तपोवन और यमकेश्वर क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इन सभी क्षेत्र में 91 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:37 PM (IST)
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में मिले 91 कोरोना संक्रमित
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में मिले 91 कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऋषिकेश ही नहीं तपोवन और यमकेश्वर क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इन सभी क्षेत्र में 91 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सोमवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 206 व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की गई। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें सभी स्थानीय लोग शामिल हैं। फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती में एक हजार व्यक्तियों की सैंपलिग की गई। इसके अलावा 75 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें 30 पर्यटक आरटीपीसीआर और 45 पर्यटक रैपिड एंटीजन में संक्रमित मिले हैं। यमकेश्वर ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 546 सैंपलिग की गई। छह लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिनमें दो पर्यटक और चार स्थानीय लोग शामिल हैं।

----------

डोईवाला में 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

डोईवाला : डोईवाला सीएससी सेंटर में कोरोना जांच रिपोर्ट में 21 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर डोईवाला हॉस्पिटल के अधीन आने वाले केंद्रों में सोमवार को करीब 12 सौ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया।

डोईवाला हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर केएस भंडारी ने बताया कि डोईवाला हॉस्पिटल में सोमवार को 236 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। डोईवाला में टीकाकरण के साथ कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 21 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से 13 नागरिक देहरादून के है। जिन्होंने डोईवाला हॉस्पिटल में अपनी जांच कराई थी। इसके अलावा जौलीग्रांट, भानियावाला, माजरीग्रांट, डोईवाला, मिस्सरवाला के 8 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी