उत्साह के साथ मनाया गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत खुखरी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:27 AM (IST)
उत्साह के साथ मनाया गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
उत्साह के साथ मनाया गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस।

जागरण संवाददाता, देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा का 83वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत खुखरी नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

शनिवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में समारोह की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने परिसर में 14 लाख की लागत से बने प्रेरणा भवन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यहां शहीदों के चित्र व उनसे जुड़ी यादों को संरक्षित रखा जाएगा। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभा के भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। 

इसके बाद कौसेली सांगितिक ग्रुप, गुरांस सांस्कृतिक कला केंद्र, जैतनवाला शाखा, गंगोल पंडितवाड़ी, इंद्रानगर शाखा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज के छात्रों के खुखरी डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सभा की ओर से वयोवृद्ध नागरिकों, वीर सैनिकों, वीर नारियों व उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वहीं, 45 मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की। सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए 22 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थापना दिवस स्मारिका का विमोचन किया गया। 

सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना आज ही के दिन 17 अप्रैल 1938 को हुई थी। सामाजिक कार्यों के लिए संस्था निरंतर प्रयास कर रही है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग, लेफ्टिनेंट टीडी भूटिया, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, कर्नल सीबी थापा, बीएस क्षेत्री, ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, राजन क्षेत्री, माया गुरुंग, गोपाल क्षेत्री मौजूद रहे। 

इनका किया सम्मान

बुजुर्ग सम्मान- सीबीसी गुरुंग, पदम बहादुर थापा, राजवीर गुरुंग, शंकरदेव शर्मा, देशवीर राई, भविसरा गुरुंग, सावित्री देवी थापा। 

वीर सैनिक सम्मान- नायक विशन सिंह लिम्बु (सेना मेडल), कैप्टन दल बहादुर लिम्बु (शौर्य चक्र)। 

वीर नारी सम्मान- कारगिल युद्ध शहीद राजेंद गुरुंग की माता बसंती देवी, शहीद राजेश गुरुंग की माता भीमेश्वरी शाही। 

खेलकूद- देव थापा (पैरालंपिग), गौरव क्षेत्री (गोल्ड मेडल शूटिंग) खुशी गुरुंग ( गोल्ड मेडल एथलेटिक्स), भीम बहादुर बम (युवा प्रेरणास्रोत)। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Achievers Award-2021: समाज के लिए प्रेरणा बनीं बीस हस्तियों को मिला अचीवर्स अवॉर्ड

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी