उत्तराखंड में 76745 मतदाताओं का इजाफा, सभी जिलों में बढ़े वोटरों की संख्या पर डालें नजर

उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में 76745 का इजाफा हुआ है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को जारी की गई विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की सूची में यह बात सामने आई है। अब राज्य में कुल मतदाताओं का आंकड़ा बढ़कर 7815192 हो गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:06 AM (IST)
उत्तराखंड में 76745 मतदाताओं का इजाफा, सभी जिलों में बढ़े वोटरों की संख्या पर डालें नजर
उत्तराखंड में 76745 मतदाताओं का इजाफा। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में 76745 का इजाफा हुआ है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद शुक्रवार को जारी की गई विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की सूची में यह बात सामने आई है। अब राज्य में कुल मतदाताओं का आंकड़ा बढ़कर 7815192 हो गया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विस वोटरों की संख्या भी बढ़कर 93911 हो गई है। राज्य में लिंगानुपात में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की अर्हता तिथि एक जनवरी 2021 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में मतदाताओं की संख्या 7815192 हो गई है। इनमें 4074436 पुरुष व 3740523 महिला और 233 अन्य मतदाता हैं। पिछले वर्ष 16 नवंबर को अभियान शुरू होने के वक्त मतदाताओं की संख्या 7738447 थी। 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 140528 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावलियों में जोड़े गए। इसके अलावा विभिन्न कारणों से 63783 मतदाताओं के नाम हटाए गए। उन्होंने बताया कि 39244 मतदाताओं के नाम, पते आदि की त्रुटियों को भी दूर किया गया। राज्य में सर्विस मतदाताओं में 91378 पुरुष और 2533 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों को निरंतर अपडेट किया जाता रहेगा। 

शुक्रवार को प्रकाशित निर्वाचक नामावलियां अवलोकन के लिए सभी 11024 मतदेय स्थलों के अलावा उपजिलाधिकारी, तहसील और जिला निर्वाचन कार्यालयों में उपलब्ध हैं। निर्वाचक नामावली में नाम देखने, शामिल करने, किसी त्रुटि को सही कराने, नाम हटाने के लिए आयोग की वेबसाइट का लाभ लिया जा सकता है। प्रदेशभर में कार्यरत 6188 जन सुविधा केंद्रों में भी न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सूबे में लिंगानुपात में भी इजाफा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि राज्य में लिंगानुपात में भी थोड़ा इजाफा हुआ है। सात फरवरी 2020 को निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के वक्त राज्य में 1000 पुरुषों पर 916 महिलाएं थी। 16 नवंबर को जब नामावलियों के पुनरीक्षण का अभियान शुरू हुआ तो तब यह 917 था, जो अब 918 हो गया है।

नई नामावली से होगा उपचुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राज्य में विधानसभा की सल्ट सीट पर उपचुनाव होना है। इसमें मौजूदा निर्वाचक नामावली का ही उपयोग किया जाएगा। 

राज्य में मतदाता

जिला, पुरुष, महिला, अन्य

उत्तरकाशी, 117034, 110176, 04

चमोली, 150477, 143701, 09

रुद्रप्रयाग, 93768, 95118, 01

टिहरी, 261203, 246229, 01

देहरादून, 738182, 657998, 52

हरिद्वार, 723619, 631084, 118

पौड़ी, 288741, 274633, 08

पिथौरागढ़, 186709, 186585, 02

बागेश्वर, 108590, 105221, 00

अल्मोड़ा, 273017, 260031, 01

चंपावत, 103269, 94103, 00

नैनीताल, 391983, 357284, 10

यूएसनगर, 638844, 578360, 27

यह भी पढ़ें- लिंगानुपात में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड, राष्ट्रीय स्तर पर टॉप- 30 में हैं ये पांच जिले

chat bot
आपका साथी