ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 62 वाहन सीज और 99 व्यक्तियों का किया गया चालान

कोतवाली पुलिस ने समूचे क्षेत्र में अभियान चलाकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 62 वाहनों को सीज किया है। अभियान के दौरान मास्क ना पहनने और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 99 व्यक्तियों का चालान किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 02:05 PM (IST)
ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 62 वाहन सीज और 99 व्यक्तियों का किया गया चालान
ऋषिकेश में कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 62 वाहन सीज।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर कोविड कर्फ्यू जारी है। कोतवाली पुलिस ने समूचे क्षेत्र में अभियान चलाकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 62 वाहनों को सीज किया है। अभियान के दौरान मास्क ना पहनने और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 99 व्यक्तियों का चालान किया गया।

कोविड कर्फ्यू का पालन करवाने करवाने के लिए कोतवाली पुलिस सड़कों पर उतरी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाईएस रावत ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए थे।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रितेश शाह ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले 62 वाहनों को सीज किया गया है, जिसमें 56 छोटे व बड़े वाहन शामिल है।

कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 व्यक्तियों का चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक छह व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगाया था। 93 लोग शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर रहे थे। इस कार्रवाई में 12,300 जुर्माना वसूला गया। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मुख्य स्थलों पर पुलिस टीम तैनात कर कार्यवाही की जा रही है।

----------------

ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र में प्रभावी रहा कोविड कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर कोविड कर्फ्यू जारी है। तीर्थनगरी क्षेत्र में इसका व्यापक असर देखने को मिला। कोतवाली पुलिस ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर  आठ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। तीर्थनगरी में रविवार को कोविड कर्फ्यू के कारण मुख्य बाजारों में सन्नाटा रहा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। रविवार को हालांकि दवा विक्रेताओं को दुकानें खोलने की अनुमति थी। रविवार कोविड कर्फ्यू का ऋषिकेश में व्यापक असर दिखा। मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार रोड, लाजपत रोड, घाट रोड, क्षेत्र बाजार, तिलक रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों के नहीं खुलने से सन्नाटा पसरा रहा। डोईवाला, रानीपोखरी, रायवाला, श्यामपुर आदि क्षेत्रों में भी कोविड कफ्र्यू के चलते दुकानें बंद रहीं।

कोविड कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने आठ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि चार दोपहिया वाहन सीज किए गए, चार तिपहिया वाहनों का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू में गाइडलाइन उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी