किसान आंदोलन में शामिल होने 265 व्यक्ति दिल्ली रवाना

विकासनगर किसान आंदोलन के चलते गणतंत्र दिवस की रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:44 AM (IST)
किसान आंदोलन में शामिल होने 265 व्यक्ति दिल्ली रवाना
किसान आंदोलन में शामिल होने 265 व्यक्ति दिल्ली रवाना

जागरण संवाददाता, विकासनगर: किसान आंदोलन के चलते गणतंत्र दिवस की रैली में शामिल होने के लिए चकराता, विकास नगर, सहसपुर विधानसभाओं से कुल 265 व्यक्ति दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ये लोग दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे।

किसान संयुक्त मोर्चा से जुड़े उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर के नेतृत्व में पछवादून के तीनों विधानसभाओं से लोग अपने वाहनों से रैली में शामिल हुए और दिल्ली के कूच किए। उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने रैली रवाना होने से पूर्व कहा कि कृषि कानून को लेकर चल रहे आंदोलन के करीब दो माह पूरे होने के बाद भी केंद्र सरकार की ओर से समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को बर्बाद करने के लिए काले कानून को लागू किया गया है। जब तक इस कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। इस कानून को वापस कराने के लिए 373 लोग दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर डटे हुए हैं, जो साथी आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, वह सब मिलकर 26 जनवरी की किसान रैली में शामिल होंगे। जब तक काला कानून मोदी सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक कार्यकत्र्ता वापस नहीं आएंगे। जौनसारी ढोल, दमाऊ, रणसिघा लेकर किसान दिल्ली पहुंचेंगे। रैली में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अमीरचंद, लक्ष्मी शर्मा, विमला देवी, विपिन कुमार, केसर कुंवर, राहुल कुंवर, रणवीर सिंह, सतीश कुंवर, सोमपाल सिंह, ओमपाल सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, श्रीपाल सिंह, केवल सिंह, अमित चंद, विपिन कुमार, आशीष कुमार, रविदर कुमार, संजय कुमार, नरेश कुमार, रोशन कुमार, पुष्कर सिंह, गजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, करण सिंह, अमित कुमार, श्यामलाल, पंकज कुमार, चंदन सिंह, अनिल कुमार, खजान सिंह, सुरेश भारती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी