सीनियर महिला टीम के शिविर के लिए 22 खिलाड़ी चयनित

महिला सीनियर क्रिकेट टीम के शिविर के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने 22 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:44 PM (IST)
सीनियर महिला टीम के शिविर  के लिए 22 खिलाड़ी चयनित
सीनियर महिला टीम के शिविर के लिए 22 खिलाड़ी चयनित

जागरण संवाददाता, देहरादून: महिला सीनियर क्रिकेट टीम के शिविर के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने 22 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। शिविर दून के कसीगा स्कूल के मैदान में 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक आयोजित होगा। पुरुष टीम की तरह महिला खिलाड़ियों का शिविर भी बायो बबल वातावरण में आयोजित होगा।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि महिला सीनियर टीम के चयन के लिए 16 अक्टूबर से ट्रायल चल रहे थे। इसके बाद खिलाड़ियों की टीमें बनाकर अभ्यास मैच कराए गए। इसमें प्रदर्शन के आधार पर चयनकत्र्ताओं ने 22 खिलाड़ियों को शिविर के लिए चुना। शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी

ज्योति गिरी, मेघा सैनी, अंजू तोमर, अंकिता धामी, सुनीता मधवाल, प्रीति भंडारी, कंचन परिहार, राधा चंद, नीलम भारद्वाज, अमीषा बहुखंडी, रश्मि पाल, निशा मिश्रा, रुचि चौहान, गीता दाहिया, रीना जिदल, डिपल, नेहा मेहता, रेखा, सैफीना, अंजलि गोस्वामी, अंजलि कठैत व राघवी बिष्ट।

chat bot
आपका साथी