चौकी प्रभारी और सिपाही समेत 22 संक्रमित

जागरण संवाददाता ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 10:07 PM (IST)
चौकी प्रभारी और सिपाही समेत 22 संक्रमित
चौकी प्रभारी और सिपाही समेत 22 संक्रमित

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत शिवपुरी पुलिस चौकी प्रभारी सहित एक सिपाही की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार को 22 नए मामले सामने आए।

मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में दो माह पूर्व कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे। यहां की आठ गलियों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। हालांकि अधिकतर गलियों की कंटेनमेंट अवधि पूरी हो चुकी है। शीशमझाड़ी में हालात काबू में है। लेकिन अन्य स्थानों पर प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिलाधिकारी टिहरी के आदेश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के समूचे क्षेत्र में घर घर जाकर सैंपल लेने के आदेश जारी किए गए थे। वर्तमान में लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिस कारण सैंपल लेने की कार्यवाही भी प्रभावित हुई है। यहां अब तक 725 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले ढालवाला और तपोवन क्षेत्र से संबंधित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को यहां 22 नए मामले सामने आए हैं। थाना मुनिकीरेती के शिवपुरी पुलिस चौकी के प्रभारी और वहीं तैनात एक सिपाही को बुखार की शिकायत होने पर इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 13 हो गई है। दो दिन पूर्व मुनिकीरेती थाने में तैनात मुंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर थाने को सैनिटाइज करने के लिए दो दिन के लिए बंद करना पड़ा था। थाने के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस टीम के द्वारा आवश्यक कार्य निपटाए गए।

chat bot
आपका साथी