ऋषिकेश क्षेत्र में 2099 नागरिकों को लगाया गया टीका

कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण महाअभियान के वर्तमान चरण में नागरिकों के बीच अपार उत्साह बना हुआ है। बुधवार को ऋषिकेश में 1509 और मुनिकीरेती में 592 नागरिकों को टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:12 PM (IST)
ऋषिकेश क्षेत्र में 2099 नागरिकों को लगाया गया टीका
ऋषिकेश क्षेत्र में 2099 नागरिकों को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण महाअभियान के वर्तमान चरण में नागरिकों के बीच अपार उत्साह बना हुआ है। बुधवार को ऋषिकेश में 1509 और मुनिकीरेती में 592 नागरिकों को टीका लगाया गया।

प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक 21 जून को विशेष रूप से 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए टीकाकरण महा अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान को लेकर ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में नागरिकों में अपार उत्साह बना हुआ है। टीकाकरण केंद्र में आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी जगह काउंटर बढ़ाने के साथ टीकाकरण केंद्र भी बढ़ा दिए हैं। ऋषिकेश में बुधवार से श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में टीकाकरण केंद्र खोला गया। बुधवार को ऋषिकेश में 1660 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 1509 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में दो काउंटर खोले गए हैं, यहां एक काउंटर में 130 और दूसरे काउंटर में 281 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड में 276 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। श्री भरत मंदिर नये केंद्र में 225, राधा स्वामी सत्संग भवन के एक काउंटर में 223 और दूसरे काउंटर में 224 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनके अतिरिक्त 45 प्लस आयु सीमा वाले 130 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

उधर, मुनिकीरेती में 592 नागरिकों को टीका लगाया गया। मुनिकीरेती के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि पूर्णानंद इंटर कालेज में केंद्र बनाया गया है। यहां आफ लाइन और आनलाइन दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस केंद्र में 600 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिनमें 300 आनलाइन बुकिग वाले और 300 व्यक्ति मौके पर पंजीकरण कराने वालों को टीका लगाया जाना था। बुधवार को यहां कुल 592 नागरिकों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी