पछवादून में 202 के हुए टेस्ट, दो युवक मिले संक्रमित

विकासनगर बुधवार को पछवादून में दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:38 PM (IST)
पछवादून में 202 के हुए टेस्ट, दो युवक मिले संक्रमित
पछवादून में 202 के हुए टेस्ट, दो युवक मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, विकासनगर: बुधवार को पछवादून में दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 84 व सीएचसी सहसपुर ने 118 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजिन व पीसीआर टेस्ट किए। रिपोर्ट निगेटिव आने पर चिकित्सकों ने राहत महसूस किया।

उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के नोडल अधिकारी डॉ. टीएस डुंगरियाल ने बताया कि बुधवार को डाकपत्थर व शक्ति विहार के दो युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को चिकित्सकों ने 84 व्यक्तियों के टेस्ट किए, जिसमें 27 रैपिड एंटीजिन टेस्ट में सभी निगेटिव पाए गए। वहीं सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता स्याना ने जानकारी दी कि बुधवार को चिकित्सकों ने 118 व्यक्तियों के टेस्ट किए, जिसमें 88 ग्रामीणों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। रैपिड टेस्ट में कोई भी ग्रामीण संक्रमित नहीं पाए जाने पर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली। चिकित्सकों ने नागरिकों से अपील की कि त्योहारी सीजन में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें, शारीरिक दूरी का ख्याल भी अवश्य रखें। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी