200 शिक्षक कॉल कर पूछ रहे ऑक्सीजन का स्तर, इन नंबरों पर संपर्क कर आप भी ले सकते हैं जानकारी

कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने 200 शिक्षकों की तैनाती की है। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही संबंधित व्यक्तियों को कॉल कर उनका ऑक्सीजन स्तर पूछा जा रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:21 PM (IST)
200 शिक्षक कॉल कर पूछ रहे ऑक्सीजन का स्तर, इन नंबरों पर संपर्क कर आप भी ले सकते हैं जानकारी
कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही संबंधित व्यक्तियों को कॉल कर उनका ऑक्सीजन स्तर पूछा जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने 200 शिक्षकों की तैनाती की है। कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही संबंधित व्यक्तियों को कॉल कर उनका ऑक्सीजन स्तर पूछा जा रहा है। जिन व्यक्तियों का ऑक्सीजन स्तर 90 से नीचे पाया जा रहा है, उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि कोरोना से किसी की जान न जाए। इसके लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम अब हर संक्रमित व्यक्ति को कॉल कर उनके ऑक्सीजन के स्तर की जानकारी जुटा रही है। अगर कम ऑक्सीजन स्तर वाले व्यक्ति को समय पर अस्पताल में भर्ती करा दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। कई व्यक्ति ऑक्सीजन का स्तर 90 से 88 के बीच होने पर भी सामान्य दिख रहे हैं। ऐसे में वह अस्पताल में भर्ती होने से परहेज कर रहे हैैं। ऐसे व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि जिनका ऑक्सीजन स्तर 90 से नीचे है, वह तत्काल प्रशासन की टीम से संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें- परिणाम तैयार करने को स्कूल जा सकेंगे शिक्षक, CBSE ने लिया निजी स्कूलों की शिकायत का संज्ञान

इन नंबर पर करें संपर्क

आइटीडीए कंट्रोल रूम: 01352724506 (होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य देखभाल संबंधी)

आपदा परिचालन केंद्र: 6397803424 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए), 7819067734 (कोरोना किट न मिलने पर)

यह भी पढ़ें- वन प्रभागों को जल्द वितरित होगी कैंपा की धनराशि, राज्य के लिए अनुमोदित किया 950 करोड़ का बजट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी