Uttarakhand Achievers Award-2021: आज इन 20 हस्तियों को मिलेगा उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड, जानिए

आखिरकार वह घड़ी नजदीक आ गई जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021 का आज जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में आयोजन होगा। इसमें तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:10 AM (IST)
Uttarakhand Achievers Award-2021: आज इन 20 हस्तियों को मिलेगा उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड, जानिए
आज इन 20 हस्तियों को मिलेगा उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड, जानिए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। आखिरकार वह घड़ी नजदीक आ गई, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021 का आज जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में आयोजन होगा। इसमें तमाम क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मान समारोह में राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 

शाम छह बजे होगा सम्मान समारोह 

चार राज्यों के 12 शहरों से प्रकाशित होने वाले दैनिक जागरण प्रकाशन समूह के समाचार पत्र दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से इस वर्ष भी तमाम क्षेत्रों में समाज के उत्थान में योगदान देने वाली 20 शख्सियत सम्मानित की जा रही हैं। सम्मानित होने वालों में एजुकेशनिस्ट, एंटरप्रेन्योर, चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञ व समाज सेवी शामिल हैं। इन सभी को राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की ओर से सम्मानित किया जाएगा. जीएमएस रोड स्थित होटल सैफ्रॉन लीफ में शाम छह बजे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड-2021 समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मान समारोह में एमजी मोटर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी पार्टनर के तौर पर पार्टिसिपेट कर रहा है। एमजी मोटर पर्यावरण संरक्षण के लिए दून शहर में फस्न्ट प्योर इलेक्टिक इंटरनेट एसयूवी को प्रमोट कर रहा है, जबकि डिजिटल पार्टनर के रूप में व्हाइट थॉट्स एंड ब्रांडिंग, को-स्पांसर की भूमिका में एलआइसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) प्रतिभाग कर रहा है। सम्मान समारोह के आयोजन में जीएमएस रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित होटल्स में शुमार सैफ्रॉन लीफ वैन्यू पार्टनर के तौर पर प्रतिभाग कर रहा है। 

पार्टनर्स 

इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी पार्टनर-एमजी मोटर्स 

डिजिटल पार्टनर-व्हाइट थॉट्स एंड ब्रांडिंग 

को-स्पांसर-एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा) 

वैन्यू पार्टनर-होटल सैफ्रॉन लीफ 

यह भी पढ़ें-..तो शिक्षकों-प्रधानाचार्यों को ही बजानी पड़ेगी घंटी, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी