इस साल मानसून देहरादून की सड़कों पर पड़ा भारी, मरम्मत को 1650 लाख रुपये की है दरकार

बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के पांचों खंडों में 159 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं। इनकी मरम्मत के लिए अब विभाग को 1669.05 लाख रुपये की दरकार है। विभाग ने इस धनराशि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:09 PM (IST)
इस साल मानसून देहरादून की सड़कों पर पड़ा भारी, मरम्मत को 1650 लाख रुपये की है दरकार
इस साल मानसून दून की सड़कों पर पड़ा भारी, मरम्मत को 1650 लाख रुपये की है दरकार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इस साल मानसून देहरादून की सड़कों पर बहुत भारी पड़ा। बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग के पांचों खंडों में 159 सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं। इनकी मरम्मत के लिए अब विभाग को 1669.05 लाख रुपये की दरकार है। विभाग ने इस धनराशि का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।

इस वर्ष मानसून की बारिश 13 जून से आठ अक्टूबर तक हुई। इस दौरान देहरादून जनपद में प्रांतीय खंड लोनिवि देहरादून की 31 सड़कें बंद और क्षतिग्रस्त हुईं। निर्माण खंड लोनिवि देहरादून की आठ, अस्थायी खंड लोनिवि चकराता की 58, अस्थायी खंड लोनिवि साहिया की 43, अस्थायी खंड लोनिवि ऋषिकेश की 19 सड़कों को नुकसान पहुंचा। अब इन पर सफर करने में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मार्गों की मरम्मत के लिए खंडवार आवश्यक धनराशि

लोनिवि खंड, मरम्मत धनराशि

प्रांतीय खंड लोनिवि देहरादून, 255.07

निर्माण खंड लोनिवि देहरादून, 168.62

अस्थायी खंड लोनिवि चकराता, 659.82

अस्थायी खंड लोनिवि साहिया, 261.94

अस्थायी खंड लोनिवि ऋषिकेश, 323.60

(मरम्मत की धनराशि लाख रुपये में है।)

प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि बारिश के कारण देहरादून जनपद के अंतर्गत लोनिवि के पांचों खंडों में 159 सड़कों को नुकसान पहुंचा है। विभाग अपने स्तर से इन सड़कों की मरम्मत का प्रयास कर रहा है। उच्चाधिकारियों को भी क्षति का आकलन कर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जल्द ही सड़कों को आरामदायक सफर के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

पिछले साल बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लगे 616 लाख

गत वर्ष मानसून में बारिश के कारण देहरादून जनपद में 101 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनकी मरम्मत में 616.23 लाख रुपये लगे थे। इस लिहाज से इस साल क्षतिग्रस्त सड़कों की संख्या में 50 फीसद का इजाफा हुआ है। जबकि, सड़कों की मरम्मत में लगने वाली धनराशि में तीन गुना इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- सीएम ने विकास कार्यों को स्वीकृत किए 52 करोड़, घांघरिया से हमेकुंड पैदल मार्ग को 1.92 करोड़ जारी

chat bot
आपका साथी