Uttarakhand Coronavirus: कोरोना के 14 नए मामले, आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम

Uttarakhand Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं। वहीं 14 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 176 सक्रिय मामले हैं।टिहरी व बागेश्वर में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:45 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus: कोरोना के 14 नए मामले, आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले आए हैं। वहीं, 14 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 176 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व बागेश्वर में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 14 सक्रिय मामले हैं। आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 11 हजार 814 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11 हजार 827 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक आठ लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चंपावत में तीन, अल्मोड़ा में दो और पौड़ी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। अब तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख 43 हजार 787 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 85 (96.01 फीसदी) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से अब तक 7398 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- यूपीईएस के तीन पूर्व छात्रों ने बाजार में उतारी सेहतमंद ब्रेड

34 हजार 172 व्यक्तियों का टीकाकरण

गुरुवार को राज्य में 862 केंद्रों पर 34 हजार 172 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। राज्य में अब तक 74 लाख 44 हजार 2070 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 35 लाख 58 हजार 513 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 66 हजार 929 लोग को वैक्सीन की पहली और 14 लाख 94 हजार 931 को दोनों खुराक लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्‍तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए देहरादून से हुए रवाना

chat bot
आपका साथी