Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 12 और मामले मिले, 156 मामले सक्रिय

Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना के 12 नए मामले मिले जबकि आठ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 156 सक्रिय मामले हैं। उत्तरकाशी टिहरी व बागेश्वर में कोई सक्रिय मरीज नहीं है।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:26 AM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 12 और मामले मिले, 156 मामले सक्रिय
उत्तराखंड में कोरोना के 12 और मामले मिले, 156 मामले सक्रिय।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronvairus Infection) के 12 नए मामले मिले हैं, जबकि आठ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 156 सक्रिय मामले (Active Case) हैं। उत्तरकाशी, टिहरी व बागेश्वर में कोई सक्रिय मरीज नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 103 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश के सात जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 11 हजार 79 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 11 हजार 697 सैंपल की रिपोर्ट (Sample Report) निगेटिव आई है। हरिद्वार में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत व उत्तरकाशी में दो-दो और नैनीताल में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।

वहीं, बागेश्वर, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। राज्य में अब तक कोरोना के 343844 मामले आए हैं, जिनमें 330145 (96.02 फीसद) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से राज्य में 7399 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- दून अस्पताल की नई व्यवस्था से मरीज हलकान, बार-बार रिन्यू करवाना पड़ रहा ओपीडी पर्चा

47 हजार 761 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

मंगलवार को राज्य में 1032 केंद्रों पर 47 हजार 761 व्यक्तियों का टीकाकरण (Covid 19 Vaccination) किया गया। राज्य में अब तक 74 लाख 61 हजार 163 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 37 लाख 17 हजार 738 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 80 हजार 862 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 16 लाख आठ हजार 963 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Haridwar Dengue Update: सिस्टम नहीं, अब मौसम देगा डेंगू को मात; जानें- लक्षण और बचाव के उपाय

chat bot
आपका साथी