नासा के सेटेलाइट चित्रों ने बताया, उत्तराखंड के जंगलों में 22 दिन में 1187 बार लगी आग

उत्तराखंड के जंगल आग से किस कदर धधक रहे हैं इसका अंदाजा नासा के सेटेलाइट चित्रों से लगाया जा सकता है। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) ने सेटेलाइट चित्रों का विश्लेषण कर बताया कि 15 मार्च से पांच अप्रैल तक जंगल में आग की 1187 घटनाएं प्रकाश में आई हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 12:40 PM (IST)
नासा के सेटेलाइट चित्रों ने बताया, उत्तराखंड के जंगलों में 22 दिन में 1187 बार लगी आग
नासा के सेटेलाइट चित्रों ने बताया उत्तराखंड के जंगलों में 22 दिन में 1187 बार लगी आग।

सुमन सेमवाल, देहरादून। उत्तराखंड के जंगल आग से किस कदर धधक रहे हैं, इसका अंदाजा नासा के सेटेलाइट चित्रों से लगाया जा सकता है। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) ने सेटेलाइट चित्रों का विश्लेषण कर बताया कि 15 मार्च से पांच अप्रैल तक जंगल में आग की 1187 घटनाएं प्रकाश में आई हैं। इनमें से 679 घटनाएं एक अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच की हैं। 

यूसैक निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट के मुताबिक आग की स्थिति का पता लगाने के लिए नासा के सेटेलाइट मोडीस सी-6 के चित्रों का विश्लेषण किया गया। वर्तमान में उत्तराखंड का कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां के जंगल आग से प्रभावित न हों। हालांकि, सर्वाधिक प्रभावित जंगल नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जिले के हैं। सेटेलाइट चित्रों के विश्लेषण से एक अहम बात यह भी सामने आई है कि 15 मार्च के आसपास जब जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हुआ तो वन विभाग अपेक्षित रूप से अलर्ट मोड में नहीं आ पाया। 15 मार्च से 31 मार्च तक जंगलों में आग की कुल 508 घटनाएं पाई गईं। अगर आग को नियंत्रित करने के लिए तभी बेहतर उपाय कर लिए जाते तो यह आंकड़ा 1187 तक न पहुंचता।

शासन को भेजी गई जानकारी

यूसैक निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट के मुताबिक सेटेलाइट चित्रों के विश्लेषण से प्राप्त जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग (शासन) को भेज दी गई है। जिससे आग की घटनाएं जिन क्षेत्रों में सामने आ रही हैं, वहां नियंत्रण संबंधी बेहतर उपाय किए जा सकें। इसके साथ ही यूसैक ने आग से प्रभावित वन क्षेत्रफल का विश्लेषण भी शुरू कर दिया है।

जिलावार आग की घटनाएं

नैनीताल, 165 पौड़ी, 152 टिहरी, 92 अल्मोड़ा, 71 चमोली, 50 चंपावत, 46 पिथौरागढ़, 28 देहरादून, 19 रुदप्रयाग, 16 उत्तरकाशी, 14 बागेश्वर, 11 हरिद्वार, 10 ऊधमसिंह नगर, 05

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Forest Fire News उत्‍तराखंड में जंगलों की आग बुझाने को गठित होंगे अग्नि सुरक्षा दस्ते

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी