29 मेडिकल छात्रों को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत ने स्वर्ण पदक से नवाजा

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह सोमवार शाम को दून मेडिकल कालेज में आयोजित किया गया। इस दौरान दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने छात्रों को डिग्री और मेडल प्रदान किए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:31 PM (IST)
29 मेडिकल छात्रों को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत ने स्वर्ण पदक से नवाजा
एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षा समारोह सोमवार शाम को दून मेडिकल कालेज में आयोजित किया गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षा समारोह में मेडिकल के 29 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, आठ छात्रों को रजत पदक से सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

सोमवार शाम को दून मेडिकल कालेज परिसर में आयोजित भव्य दीक्षा समारोह में एम्स दिल्ली में नेत्र रोग विज्ञान के चीफ डा.जेएस तितियाल, इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डा.जुगल किशोर शर्मा, जीओआइ लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक व पद्मश्री डा.एबी पंत को विवि की ओर से मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

यह उपाधि मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) व विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से प्रदान की। विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि दीक्षा समारोह में मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल के 1141 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। जिसमें 59 एमडी-एमएस, 202 एमबीबीएस, 493 बीएससी नर्सिंग, 56 एमएससी नर्सिंग, 87 पोस्ट बेसिक बीएससी, एक एनपीसीसी, 243 पैरामेडिकल डिग्रीधारक शामिल हैं। कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए दीक्षा समारोह में केवल स्वर्ण, रजत पदक व चार बेस्ट पेपर अवार्ड वाले छात्रों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन दून विवि के डीन प्रो. एचसी पुरोहित ने किया।

इन छात्र-छात्राओं को मिले स्वर्ण पदक

एमडी, एमएस में डा. शिवानी रमोला, डा. मनीष भट्ट, डा.पंजा हटवाल, डा.प्रिया, डा. प्रियंका टमटा, डा.सृष्टि सैनी, डा.कृति जोशी, डा. अरुनिमा रोहतगी, डा.विनीता आर्य, डा. प्रियांक गोयल, डा.अतुल चतरथ, डा. मनोल वर्मा, डा.पूनम बिष्ट, डा. दीप्ती जोशी। एमबीबीएस में दीर्घा, एमएससी नर्सिंग में पूजा बोरा, अनीता अधिकारी, सपना कुंवर, रुचिका ढौंडियाल, मेघा जोशी, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में मनीषा अधिकारी, बीएससी नर्सिंग में कविता, एनपीसीसी में कल्पना जोशी, बीएससी एमएलटी में कंचन चौसाली, बीएससी ओप्टोमैट्री में चित्रा हलदर, बीएससी माइक्रोवायोलाजी में अमीषा भट्ट, बीएमआरआइटी में गरिमा बिष्ट व डीएमएलटी में अरु शर्मा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Aroma Park: एरोमा पार्क से देश-दुनिया में महकेगी उत्तराखंड की खुशबू, ये प्रोजेक्ट किए गए हैं शुरू

chat bot
आपका साथी