Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 11 नए मामले, 16 हुए स्वस्थ

Uttarakhand Coronavirus Update उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 11 नए मामले मिले हैं। वहीं 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:45 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में आज सामने आए कोरोना के 11 नए मामले, 16 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 11 नए मामले मिले हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 11 नए मामले मिले हैं। जबकि 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 156 सक्रिय मामले हैं। उत्तरकाशी, टिहरी व बागेश्वर में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 104 सक्रिय मामले हैं। सात जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 10 हजार 269 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1269 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून, हरिद्वार व अल्मोड़ा में तीन-तीन और नैनीताल में दो लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि नौ जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 343832 मामले आए हैं। जिनमें 330137 (96.02 फीसद) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से राज्य में 7399 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

39 हजार 476 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण

बीते दिनों की तुलना में सोमवार को टीकाकरण ने कुछ हद तक रफ्तार पकड़ी है। राज्य में 1030 केंद्रों पर 39 हजार 476 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। राज्य में अब तक 74 लाख 56 हजार 731 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 36 लाख 74 हजार 409 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 77 हजार 184 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 15 लाख 77 हजार 526 को दोनों खुराक लग चुकी है।

-----------------------

डेंगू से बचाव को सुचारु रूप से फागिंग के निर्देश

रुड़की शहर में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सफाई नायकों एवं डेंगू से बचाव कार्यों में लगी टीम को सभी गली-मोहल्लों में सुचारु रूप से फागिंग के निर्देश दिए गए ताकि डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके। नगर निगम सभागार में सोमवार को डेंगू को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रांत सिरोही ने डेंगू से बचाव के उपाय तथा जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए निगम की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। निगम की टीम नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में जाकर कार्य कर रही है। उन्होंने नगर की जनता से भी घरों के गमलों, कूलर और अन्य जगहों पर पानी एकत्र नहीं होने देने की अपील की। साथ ही सफाई बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार एवं अमित कुमार, सफाई नायक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना से एक की मौत, आठ नए मामले आए सामने

chat bot
आपका साथी