कालसी सरकारी अस्पताल में 10 से बढ़ाकर 25 बेड के निर्देश

विकासनगर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकासनगर क्षेत्र का दौरा कर कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:54 PM (IST)
कालसी सरकारी अस्पताल में 10 से बढ़ाकर 25 बेड के निर्देश
कालसी सरकारी अस्पताल में 10 से बढ़ाकर 25 बेड के निर्देश

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकासनगर क्षेत्र का दौरा कर कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के लिए कालसी के सरकारी अस्पताल में 10 से बढ़ाकर 25 बेड लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए।

बतौर व जिला प्रभारी मंत्री देहरादून गणेश जोशी ने डाकपत्थर में जीएमवीएन, कालिदी अस्पताल, देवभूमि अस्पताल, ग्राफिक एरा कॉलेज धूलकोट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के लिए निर्देश सीएमओ को दिए। प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार और जिला महामंत्री अरुण मित्तल ने काबिना मंत्री से अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कालिदी हॉस्पिटल विकासनगर में पांच वेंटिलेटर दिए जाएंगे। गढ़वाल विकास निगम होटल डाकपत्थर में 30 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए करने के निर्देश सीएमओ को दिए। कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजें। कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन विकासनगर के मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने मेडिकल स्टोर चिन्हित किए जाएंगे। उन्होंने देवभूमि अस्पताल विकासनगर को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए निरीक्षण भी किया। काबिना मंत्री ने ग्राफिक एरा कॉलेज धूलकोट का दौरा कर 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए व्यवस्थाएं देखी, कॉलेज में भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। काबिना मंत्री गणेश जोशी ने जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया और सीएमओ को निर्देशित किया। क्षेत्रीय दौरे पर आए काबिना मंत्री के साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सीएमओ अनूप डिमरी, कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी नरेश जोशी, नीरू देवी, जिला महामंत्री युवा मोर्चा चिराग गुलेरिया, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, जिला मंत्री विनोद कश्यप, शुभम गर्ग, अर्जुन मित्तल आदि कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी