टाईब्रेकर में 10 गढ़वाल राइफल्स ने विजय कैंट को दी करारी शिकस्त

फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 गढ़वाल राइफल्स ने टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में विजय कैंट को करारी शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:42 PM (IST)
टाईब्रेकर में 10 गढ़वाल राइफल्स ने विजय कैंट को दी करारी शिकस्त
टाईब्रेकर में 10 गढ़वाल राइफल्स ने विजय कैंट को दी करारी शिकस्त

देहरादून, [जेएनएन]: द्वितीय ले. निशांत नेगी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 गढ़वाल राइफल्स ने टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में विजय कैंट को 4-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे मैच में 2/3 जीआर ने दून यूनाइटेड को 8-1 से शिकस्त दी। 2/3 जीआर के सूरज थापा ने हैट्रिक लगाई। 

पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को 10 गढ़वाल राइफल्स व विजय कैंट के बीच मुकाबला खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में 10 गढ़वाल राइफल्स ने 4-2 से बाजी मारी। गढ़वाल राइफल्स के लिए जॉन, निशांत, अभिषेक व राहुल ने गोल दागे। दूसरा मैच 2/3 जीआर व दून यूनाइटेड के बीच खेला गया। खेल के नौवें मिनट में 2/3 जीआर के सूरज थापा ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 21वें व 22वें मिनट में एक बार फिर सूरज थापा ने गोल दाग हैट्रिक पूरी की। 33वें मिनट में साहिल ने गोल कर बढ़त को 4-0 कर दिया। 41वें मिनट में डी. भूटिया ने, 54वें मिनट में सूरज, 57वें व 58वें मिनट में यम बहादुर ने गोल दागकर 2/3 जीआर का स्कोर 8-0 पहुंचाया। इसके बाद 67वें मिनट में दून यूनाइटेड के फारवर्ड विकास ने गोल दागकर स्कोर 8-1 कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति बनी रही। 

सेंट मैरी व आर्मी पब्लिक स्कूल जीते 

प्रथम ब्रदर वीपी बर्नार्ड मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-14 गल्र्स बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेंट मैरी स्कूल, सेंट जोजफ्स एकेडमी ए व आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपने-अपने मैच जीते। 

सेंट जोजफ्स एकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट मैरी स्कूल क्लेमेनटाउन ने आर्यन स्कूल को 15-8 से हराया। दूसरे मैच में सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ए ने कारमन स्कूल को 17-5 से शिकस्त दी। तीसरे मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने सेंट ज्यूड्स स्कूल को 24-14 से पराजित किया। 

यह भी पढ़ें: दस्तावेजों की खामियां दूर करने पर शुभम और सौरभ विजय हजारे ट्रॉफी कैंप में

यह भी पढ़ें: सेंट जोजफ्स ऐकेडमी ने जीता अंडर-14 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब 

chat bot
आपका साथी