जिला पंचायत चम्पावत व लोहाघाट में बनाएगी ईको हट

पर्यटन व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत जल्द चम्पावत व लोहाघाट में ईको हट बनाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:09 AM (IST)
जिला पंचायत चम्पावत व लोहाघाट में बनाएगी ईको हट
जिला पंचायत चम्पावत व लोहाघाट में बनाएगी ईको हट

चम्पावत, विनय कुमार शर्मा : पर्यटन व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत जल्द चम्पावत व लोहाघाट में ईको हट का निर्माण कराएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के तहत 20 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। वहीं जिला पंचायत ने द्यूरी में ऐतिहासिक डाकबंगले का कायाकल्प करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित डाकबंगले का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन दोनों डाक बंगलों में स्वामी विवेकानंद ने अपनी कुमाऊं यात्रा के दौरान प्रवास किया था। जिला पंचायत बोर्ड ने दोनों डाक बंगलों के सुधारीकरण तथा जिपं निरीक्षण भवन के पास 12 ईको हट बनाने का प्रस्ताव पारित कर डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दी है।

बता दें कि शिकागो धर्म सम्मेलन के जरिए आध्यात्मिक पताका फहराने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद का भारत ही नहीं दुनियाभर में डंका है। स्वामी विवेकानंद का चम्पावत जिले से भी वास्ता रहा है, लेकिन जिले में उनसे जुड़े स्थानों की उपेक्षा हो रही है। स्वामी जी 19 जनवरी 1901 को द्यूरी गाव आए थे। यह गाव जनपद मुख्यालय से 25 किमी दूर है तथा स्वामी जी डोली में जिला मुख्यालय से यहा आए थे और यहा के डाक बंगले में ठहरे थे, लेकिन उनकी स्मृतियों को सहेजने वाले इस डाक बंगले का भी कोई खैरख्वाह नहीं है। यह डाक बंगला अब पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है। यही नहीं बंगले की देखरेख के लिए एक अदद चौकीदार तक नहीं है। दैनिक जागरण ने अपने पूर्व के अंक में 'संरक्षण के अभाव में बदहाल हो रही ऐतिहासिक धरोहर' से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला पंचायत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर काम शुरू किया। पर्यटकों को आकर्षित करने और जिला पंचायत की आय बढ़ाने की लिए यह पहल की गई है। जिपं ने निरीक्षण भवन की खाली जमीन पर 12 ईको हटों के निर्माण की योजना है। एक हट तैयार करने में लगभग 12 लाख रुपये तक की लागत आएगी। हट निर्माण और द्यूरी तथा जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद की यादों से जुड़े डाक बंगलों का भी जीर्णोद्धार किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन में भेज दी है। ========= प्री फेब्रीकेटेड से तैयार होंगे ईको हट एएमए राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के तहत दो ईको हट स्वीकृत हुए हैं। एक चम्पावत में जिला पंचायत गेस्ट हाउस के पास खाली जमीन में तो दूसरा लोहाघाट में जिपं गेस्ट हाउस के अगले हिस्से में बनाया जाएगा। इसके लिए शासन से 20 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। यह ईको हट प्री फेब्रीकेटेड होंगे। जिसमें बेडरूम के साथ बैइक व बाथरूम भी बनाए जाएंगे। जिसे पर्यटकों को दिया जाएगा या फिर स्वयं सहायता समूह भी ले सकते हैं। ====== जिला पंचायत ने निरीक्षण भवन की खाली पड़ी जगह पर हटों का निर्माण करने के साथ स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रवास किए गए डाक बंगलों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग के माध्यम से करीब 144 लाख का प्रस्ताव पास कर डीपीआर शासन में भेजी गई है। वहीं दो ईको हट मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के तहत स्वीकृत हुए हैं।

-राजेश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत

chat bot
आपका साथी