सेना भर्ती में युवकों ने लगाया धांधली का आरोप

संवाद सहयोगी टनकपुर बनबसा में हो रही सेना भर्ती में कई युवाओं ने भर्ती में भारी धां

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 11:07 PM (IST)
सेना भर्ती में युवकों ने लगाया धांधली का आरोप
सेना भर्ती में युवकों ने लगाया धांधली का आरोप

संवाद सहयोगी, टनकपुर : बनबसा में हो रही सेना भर्ती में कई युवाओं ने भर्ती में भारी धांधली व भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। शैक्षिक प्रमाण पत्रों में कम नंबर वालों को भर्ती में उत्तीर्ण जबकि अधिक नंबर आने वाले को अनुत्तीर्ण दर्शाया गया है। इस संबंध में इन युवाओं ने टनकपुर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंप उन्हें न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

गुरुवार को गांव उचौलीगोठ व गैंडाखाली के कुछ युवा तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम दयानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि वह उन्होंने फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन बाद में शैक्षिक प्रमाणों की जांच में उनके कम नंबर बताकर उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया। जबकि उनसे भी कम नंबर प्राप्त आए युवाओं को उत्तीर्ण कर दिया गया। ज्ञापन में कहा है कि जीडी की भर्ती में फार्म भरते समय शैक्षिक योग्यता में 45 प्रतिशत अंक मांगे गए थे। जबकि कई युवाओं के हाईस्कूल इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत अंक अधिक होने के बाद भी उन्हें बाहर कर दिया गया। जो उनके साथ अन्याय है। उन्होंने न्याय दिलाए जाने की पुरजोर वकालत की है। ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र सिंह सेठी, अजय सिंह महर, योगेश सिंह महर, रोशन सिंह महर, संजय सिंह आदि लोग शामिल रहे। इधर सेना के कर्नल तोमर ने बताया भर्ती में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है, लेकिन इस तरह की कोई मामला आता है तो फिजिकल पास हुए युवाओं के दोबारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी