बाणासुर किले में युवाओं ने चलाया सफाई अभियान

विशुंग के बाणासुर किले में गांव के युवाओं ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:54 PM (IST)
बाणासुर किले में युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
बाणासुर किले में युवाओं ने चलाया सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विशुंग के बाणासुर किले में गांव के युवाओं ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाकर कूडे़ का निस्तारण किया। समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह करायत के नेतृत्व में युवाओं ने झाड़ी कटान के साथ आस-पास बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया। युवाओं ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ पुरातत्व विभाग पर एतिहासिक किले की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि लापरवाही के कारण यह स्थल लगातार खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। इस दौरान नीरज सिंह करायत, गौतम फत्र्याल, प्रवीण मेहरा, पप्पू मेहरा, सूरज, दीपक, शुभम आदि शामिल रहे। विद्यालय के संपर्क मार्ग में चलाया सफाई अभियान

लोहाघाट : लधियाघाटी क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गड्यूड़ा नवीन में गुरुवार को शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा सफाई अभियान चलाकर कूडे़ का निस्तारण। विद्यालय को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों से कूड़ा एकत्रित किया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शकर सिंह अधिकारी ने अभिभावकों को पीएम ई.विद्या, गूगल मीट से ऑनलाइन शिक्षण, आनंदम कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन चन्द्र मिश्र, मंजूषा आर्या,हीरा नाथ, दीवान राम, नित्यानंद, उमेश चंद्र, देवी दत्त, तुलसी प्रसाद, दीपक राम, कृष्णा राम, नवीन भट्ट, महेश नाथ, हरीश राम, पनीराम, महेश चंद्र भट्ट, रेखा देवी, पुष्पा देवी, रेवती देवी, गंगा देवी, हेमा देवी आदि मौजूद रहे। ====== ग्रामीणों क्षेत्रों के 80 जरूरत मंद परिवारों को बांटे राशन किट

लोहाघाट : बाराकोट ब्लॉक के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को रीड्स संस्था का क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के सहयोग से सेवा रथ के माध्यम से प्राप्त राशन एवं मेडिकल किट का 80 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए। संस्था के इंद्रेश लोहनी के नेतृत्व में झिरकूनी, छुलापैं, रावलगांव, सुराकोट, इंद्रपुरी, सिमलटुकरा, डटीगांव, पाडासोंसेरा, आदि गांवों में विधवा महिलाओं दिव्याग एवं कोविड से प्रभावित परिवारों में राशन किट और मेडिकल किट का वितरण किए। संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 और अवैध मानव व्यापार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित समुदाय से अनुरोध किया गया की बच्चों और महिलाओं के अधिकारों के विरुद्ध होने वाले किसी भी कार्य की सूचना संस्था और 1098 नंबर पर दें संस्था द्वारा अवगत कराया गया की राशन किट में सभी आवश्यक सामग्री मौजूद हैं। जिसका उपयोग ग्रामवासी करें।

chat bot
आपका साथी