कुमाऊं क्षेत्र में दस्तक देगा यूथ फाउंडेशन

संवाद सहयोगी चम्पावत भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा कि इच्छा रखने वाले युवाओं के लि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 06:48 AM (IST)
कुमाऊं क्षेत्र में दस्तक देगा यूथ फाउंडेशन
कुमाऊं क्षेत्र में दस्तक देगा यूथ फाउंडेशन

संवाद सहयोगी, चम्पावत : भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा कि इच्छा रखने वाले युवाओं के लि ए अच्छी खबर है। सेना भर्ती पूर्व अभ्यास कराने वाली संस्थान यूथ फाउंडेशन जल्द कुमाऊं क्षेत्र में दस्तक देने वाली है। जो भर्ती के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया को पास करने की निश्शुल्क प्रशिक्षण देती है।

यह जानकारी देते हुए यूथ फाउंडेशन टीम से जुड़े सुरेश कापड़ी ने बताया यूथ फाउंडेशन पिछले पांच वर्षो में दस हजार युवाओं को भारतीय सेना व 2000 युवक युवतियों पुलिस, एसएसबी, आइटीबीपी, पीएमएफ आदि का हिस्सा बना चुका है। यूथ फाउंडेशन युवाओं को शारीरिक अभ्यास के साथ रहने व खाने की व्यवस्था निश्शुल्क प्रदान करता है। उन्होंने बताया इस वर्ष तीन जून से कोटद्वार में भारतीय सेना द्वारा गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया था। जिसमें यूथ फाउंडेशन के 1156 युवाओं ने प्रतिभाग किया और 960 युवाओं ने शारीरिक दक्षता पास की। इनमें से 800 युवाओं ने मेडिकल परीक्षा भी पास कर ली है। अब इन युवाओं को यूथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित लिखित की तैयारी कराई जा रही है। यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल का कहना है यूथ फाउंडेशन पहाड़ के युवाओं को रोजगार देने का एक माध्यम है। कुमाऊं मंडल के युवाओं के लिए जल्द ही हमारी टीम चयन परिक्रिया शुरू करेगी। यूथ फाउंडेशन में ट्रेनिंग लेने के लिए युवा अपना शारीरिक फिटनेस बनाए रखे।

chat bot
आपका साथी