गोरलचौड़ मैदान में 15 जुलाई को लगेगा यूथ फाउंडेशन का कैंप

संवाद सहयोगी चम्पावत यूथ फाउंडेशन द्वारा आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:42 AM (IST)
गोरलचौड़ मैदान में 15 जुलाई को लगेगा यूथ फाउंडेशन का कैंप
गोरलचौड़ मैदान में 15 जुलाई को लगेगा यूथ फाउंडेशन का कैंप

संवाद सहयोगी, चम्पावत : यूथ फाउंडेशन द्वारा आगामी 15 जुलाई को जिला मुख्यालय के गोरलचौड़ मैदान में कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाएगा तथा उन्हें सेना भर्ती की निश्शुल्क तैयारी कराई जाएगी।

गढ़वाल मंडल में अच्छा प्रदर्शन कर अब यूथ फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं के जिलों में चयनित कैंप लगाया जा रहा है। जिसके लिए यूथ फाउंडेशन ने कुमाऊं मंडल में भर्ती प्रशिक्षण कैम्प की सूची तय कर ली है। यूथ फाउंडेशन के सुरेश कापड़ी ने बताया अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चम्पावत व पिथौरागढ़ में 18 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। जिसके तहत 12 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय सिसोना सितारगंज, 13 जुलाई को जीआइसी ग्राउंड पेसिया व थाडू इंटर कॉलेज खटीमा, 14 जुलाई को जीआइसी द्वाराहाट, 15 जुलाई को गोरलचौड़ मैदान चम्पावत, 16 जुलाई को देवीधुरा पार्टी व जीआइसी ग्राउंड भिक्यासेन अल्मोड़ा, 17 जुलाई को जीआइसी ग्राउंड ताड़ीखेत अल्मोड़ा, 18 जुलाई जीआइसी बेरीनाग, 19 जुलाई को जीआइसी बागेश्वर, 20 जुलाई को मुनस्यारी कॉलेज ग्राउंड पिथौरागढ़, 21 जुलाई को जीआइसी अल्मोड़ा, 22 जुलाई को जीआइसी डीडीहाट, 23 जुलाई को डीएवी बेरीनाग, 24 जुलाई जीआइसी कलिका धारचूला, 25 जुलाई को शिशु मंदिर बिंदुखत्ता हल्द्वानी, 26 जुलाई को यूथ फाउंडेशन कैम्प पिरूमदारा रामनगर में कैम्प लगया जाएगा। उन्होंने इछुक युवओं से सुबह नौ बजे यथा स्थान पर पहुंचने की अपील की है। अधिक जानकारी युवा 9997088800, 9675461525 नंबरों पर व्हाट्सएप या कॉल से भी जानकारी ले सकते हैं। यूथ फाउंडेशन के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल का कहना है देश सेवा का जुनून रखने वाले युवाओं के लिए यह एक अवसर है। संस्था के माध्यम से वे अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी