यूथ कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने की उठाई मांग

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:08 PM (IST)
यूथ कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने की उठाई मांग
यूथ कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने की उठाई मांग

संवाद सहयोगी, चम्पावत : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन भेजकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेंटर बढ़ाए जाने की मांग की है। कहा है कि जिले के चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा, पाटी, बाराकोट क्षेत्रों में अधिकांश गांवों में टीकाकरण न होने से बुजुर्ग व शारीरिक रूप से कमजोर लोग टीका नहीं लगा पा रहे हैं। कहा है कि टीकाकरण सेंटर कम होने से सेंटरों में लोगों की भीड़ लग रही है जिससे शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी मांग की है। डीएम विनीत तोमर पर मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन भेजने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व पीसीसी सदस्य उमेश खर्कवाल, जिला महामंत्री विकास साह, सभासद रोहित बिष्ट आदि शामिल हैं। ========= बनबसा में भी 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगाई जाए वैक्सीन

बनबसा : पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं व्यापार प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह भंडारी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक के लोगों का भी वैक्सीन लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की संक्रमित होने का सबसे अधिक संभवना बनी रहती है। इसलिए प्रशासन द्वारा नगर के व्यापारियों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन लगानी चाहिए। ======== टैक्सी यूनियन ने उठाई चालकों के टीकाकरण की मांग

पिथौरागढ़: जिले के विभिन्न मार्गो में यातायात की सुविधा दे रही देवभूमि टैक्सी यूनियन ने टैक्सी चालकों का प्राथमिकता से टीकाकरण कराए जाने की मांग की है। सीएमओ को सौंपे एक ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर ने कहा कि बीते वर्ष टैक्सी चालकों ने प्रवासियों को घर-घर पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया था। वर्तमान में भी टैक्सी चालक जिले की यातायात व्यवस्था को बनाए हुए हैं। उन्होंने टैक्सी चालकों के लिए विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी