ढाई किग्रा चरस के साथ युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को ढ़ाई किग्रा चरस के साथ गिरफ्त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 10:37 PM (IST)
ढाई किग्रा चरस के साथ युवक गिरफ्तार
ढाई किग्रा चरस के साथ युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, चम्पावत : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को ढ़ाई किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पीलीभीत का निवासी है और पीलीभीत में फुटकर में चरस बेचता है। पुलिस द्वारा शुक्रवार का बनलेख- ललुआपानी रोड में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान बनलेख से दौ सौ मीटर आगे ललुआपानी की ओर से आते हुए एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी चेकिंग की गई। जिसके पास से ढ़ाई किग्रा चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति झाझन लाल पुत्र नंकू लाल निवासी पीलीभीत के ग्राम हदुवा बिजुलाई, गजरौला का रहने वाला है। जो नरसिंह डाडा से चरस खरीद कर ला रहा था। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया वह चरस पीलीभीत ले जा रहा था और वहां इसे वह फुटकर में बेचता है। इससे पहले भी वह कई बार चरस ले जा चुका है। अभियुक्त के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआइ सोनू सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र राणा, एचपीयू के जीवन सिंह सोन, उमेश गिरि, सुनील आगरी, दुर्गा नाथ शामिल रहे। प्रभारी तहसीलदार नीलू चावला भी मौके पर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी