कोविड के खात्मे को लेकर यज्ञ में डाली आहुति

लोहाघाट नगर की नेपथ्य वाचन रामलीला का सोमवार को तिलपात्र के साथ समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:08 PM (IST)
कोविड के खात्मे को लेकर यज्ञ में डाली आहुति
कोविड के खात्मे को लेकर यज्ञ में डाली आहुति

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नगर की नेपथ्य वाचन रामलीला का सोमवार को तिलपात्र के साथ समापन हो गया। राम सेवा समिति से जुडे़ पदाधिकारियों ने हवन यज्ञ में आहुति देकर कोविड के खात्मे के साथ विश्व कल्याण की कामना की। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार रामलीला का सजीव मंचन स्थगित कर परंपरा बनाए रखने के लिए नेपथ्य वाचन किया गया।

सोमवार को समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता के नेतृत्व में राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला समिति के लोगों ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया। पूजा अर्चना पंडित विपिन उप्रेती और प्रकाश पुनेठा ने संपन्न कराई। दोपहर बाद कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ऋषेश्वर समिति के अध्यक्ष पीएस मेहता, कैलाश बगौली, दीप जोशी, जीवन कलौनी, कीर्ति बगौली, सुनील चौबे, दीपक सुतेड़ी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, नरेश राय,गोविंद वर्मा,आनंद पुजारी,जीवन गहतोड़ी, मुकेश साह, मनोज शाह, संजय फत्र्याल, ईश्वरी लाल साह, जगदीश जोशी, क्षितिज जुकरिया आदि लोग मौजूद रहे। कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि कोरोना महामारी के खात्मे के बाद अगले वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी