आजादी के बाद पहली बार सुराकोट गांव में पहुंचा पानी, ग्रामीणों में हर्ष

बाराकोट विकास खंड के सुराकोट गांव में आजादी के बाद पहली बार पेयजल लाइन पहुंचने से लोगों में हर्ष की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:12 AM (IST)
आजादी के बाद पहली बार सुराकोट गांव में पहुंचा पानी, ग्रामीणों में हर्ष
आजादी के बाद पहली बार सुराकोट गांव में पहुंचा पानी, ग्रामीणों में हर्ष

लोहाघाट, जेएनएन : बाराकोट विकास खंड के सुराकोट गांव में आजादी के बाद पहली बार पेयजल लाइन पहुंची है। यहां के 10 अनुसूचित जाति के परिवार लंबे समय से पेयजल संकट का सामना कर रहे थे। ग्राम प्रधान चंद्र शेखर गड़ाकोटी के प्रयासों से तापनी नौला से सूराकोट तक 600 मीटर लंबी पेयजल लाइन खींचकर गांव में पानी पहुंचाया गया है। पेयजल लाइन के निर्माण में वित्त की धनराशि खर्च की गई है। पानी आने से गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बताया गांव के लिए कोई पेयजल योजना न होने से परेशानियों का समाना करना पड़ रहा था। गर्मी के दिनों में प्राकृतिक जल स्रोतों में इंतजार कर दिनचर्या चलाने को पानी मिल पाता था । अब गांव में पानी पहुंचे से ग्रामीणों को समय की बचत होगी। साथ ही काश्तकारी को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण धर्मराम कालाकोटी, रोशन लाल, जीवन कालाकोटी, मोहन राम, प्रकाश राम, सुरेश कुमार, गिरीश राम आदि लोगों ने खुशी जताते हुए ग्राम प्रधान का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी