नीर की पीर, समस्या गंभीर

संवाद सहयोगी टनकपुर टनकपुर-बनबसा एनएच मार्ग से लगे गांव ज्ञानखेड़ा में दो माह से पेयजल सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 11:13 PM (IST)
नीर की पीर, समस्या गंभीर
नीर की पीर, समस्या गंभीर

संवाद सहयोगी, टनकपुर : टनकपुर-बनबसा एनएच मार्ग से लगे गांव ज्ञानखेड़ा में दो माह से पेयजल संकट होने से ग्रामीण बूंद-बूंद के लिए मोहताज हो रहे है। गुस्साएं ग्रामीणों ने जल संस्थान में पहुंचकर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव ज्ञानखेड़ा के अधिकांश हिस्से में जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले दो माह से गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। जिससे ग्रामीण आसपास के हैंड पंपों से पानी का सहारा ले रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है। इधर ग्राम प्रधान नीतू गोस्वामी, बीडीसी सदस्य हरि ओम सेठी, नंदन उप्रेती, हयात सिंह बिष्ट, प्रेमा पंत, भावना उप्रेती, गीता शाह, उमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। वहीं टनकपुर डिग्री कॉलेज मार्ग में जियो मोबाइल कंपनी द्वारा बिछाई जा रही केवल लाइन के चलते कई स्थानों पर जल संस्थान की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे नगर के एक हिस्से में पानी आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इस संबंध में तहसीलदार खुशबू पांडेय ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का निरीक्षण किया व जल संस्थान के जेई बीएस कुआर्बी को शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने को कहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी