गर्मी की तपिश से बढ़ी पानी की किल्लत

संवाद सहयोगी चम्पावत दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से मैदान क्षेत्र सहित पर्वतीय क्षेत्र में पेयजल की किल्लत ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 06:30 AM (IST)
गर्मी की तपिश से बढ़ी पानी की किल्लत
गर्मी की तपिश से बढ़ी पानी की किल्लत

संवाद सहयोगी, चम्पावत: दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से मैदान क्षेत्र सहित पर्वतीय क्षेत्र में पेयजल की किल्लत होने लगी है। कई क्षेत्रों में पेयजल की कमी होने पर लोगों ने हैंड पंप व जल स्त्रोतों का सहारा लेना शुरु कर दिया है।

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच एक ओर जहा पानी की माग बढ़ गई है, वहीं जल स्त्रोतों का स्तर घटता जा रहा है। टनकपुर व पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में इन दिनों पानी का भारी समस्या चल रही है। वहीं पर्वतीय क्षेत्र चम्पावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट में भी लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। कई पेयजल योजनाओं ने बढ़ रही तपिस के कारण जवाब देना शुरु कर दिया है। पिछले दिनों की तुलना में कम समय के लिए पानी की आपूर्ति हो रही है। इस कारण लोग पीने के पानी को स्टोर नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को दैनिक आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। हालाकि इस बार समय समय पर हो रही बारिश से जल स्त्रोतों में पर्याप्त पानी रहा लेकिन लगातार बढ़ रही गर्मी से जल स्त्रोतों का स्तर भी तेजी से गिर रहा है। जल संस्थान का कहना है अभी तक कहीं से पेयजल की ज्यादा किल्लत की सूचना नहीं आई है। पेयजल की किल्लत होने पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाएगी। सोमवार को चम्पावत का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेट तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। गर्मी का आलम यह है कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोग प्राकृतिक जल स्त्रातों पर अश्रित हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मीलों दूर नौलों, गधेरों से पानी भरकर ला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी