हनुमान चट्टी क्षेत्र में लगाए जाएंगे वाटर बैरियर

संवाद सहयोगी टनकपुर तीन माह तक चलने वाले सरकारी मां पूर्णागिरि मेले का समापन हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 10:41 PM (IST)
हनुमान चट्टी क्षेत्र में लगाए जाएंगे वाटर बैरियर
हनुमान चट्टी क्षेत्र में लगाए जाएंगे वाटर बैरियर

संवाद सहयोगी, टनकपुर : तीन माह तक चलने वाले सरकारी मां पूर्णागिरि मेले का समापन हो गया है, लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पूर्णागिरि मार्ग के हनुमान चट्टी तक डेढ़ किलोमीटर का एरिया डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके लिए लोनिवि ने किरोड़ा नाला व बाटनागाड में वाटर बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है। वही एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि बरसात के दिनों में श्रद्धालुओं को दर्शन न करने की सलाह दी गई है। मानसून शुरू होने और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हनुमान चट्टी क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है। एसडीएम सरस्वती ने लोनिवि से सड़क पर गिरे मलबे आदि को हटाने के लिए जेसीबी लगाने के निर्देश दिए है। लोनिवि के एई एपीएस बिष्ट ने बताया कि बाटनागाड़ में एक जेसीबी की तैनाती के लिए ठेकेदार की नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही वर्षा शुरू होने से पूर्व बाटनागाड़ के सड़क के दोनों किनारे वाटर बैरियर लगा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी