विश्वकर्मा जयंती पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई पूजा-अर्चना

चम्पावत जिले में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:32 PM (IST)
विश्वकर्मा जयंती पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई पूजा-अर्चना
विश्वकर्मा जयंती पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुई पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, चम्पावत : जिले में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा के साथ औजारों और यंत्रों की पूजा की गई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम हुए। रोडवेज वर्कशाप, पॉलीटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिग कॉलेज सहित अन्य तकनीकि संस्थानों में पूजा अर्चना के साथ भजन, कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। चम्पावत लोनिवि परिसर से डिप्टेश्वर महादेव मंदिर तक भगवान विश्वकर्मा की झांकी निकाली गई। राजमिस्त्रियों ने भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई।

लोनिवि कार्यालय परिसर में ईई एमसी पांडेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचसी जोशी की मौजूदगी में विश्वकर्मा पूजन किया गया। कर्मचारियों ने कार्यालय में मौजूद यंत्रों एवं वाहनों की भी पूजा की। बाद में कार्यालय परिसर से डिप्टेश्वर मंदिर तक भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी निकाली गई। प्रसाद वितरण व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर सहायक अभियंता एनके भारती, सुरेंद्र सौन, लोनिवि राजकीय वाहन संघ के अध्यक्ष आजाद बिनवाल, मुकेश खर्कवाल, हरीश बिनवाल, संविदा आउट सोर्स वाहन चालक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार, महामंत्री रमेश चंद्र जोशी, भूपाल सिंह, अनिल फत्र्याल सहित चम्पावत एवं लोहाघाट लोनिवि के अभियंता मौजूद रहे। इधर दुग्ध संघ चम्पावत में पूजा अर्चना के साथ सुंदरकाड पाठ एवं हवन भी किया गया। दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी, पूर्व अध्यक्ष देवी दत्त जोशी, प्रबंधक राजेश मेहता प्रबंध कमेटी सदस्य जीवंती देवी, कृष्णानंद जोशी, लक्ष्मण सिंह, कारखाना प्रभारी राकेश शर्मा, वित्त प्रभारी लीलाधर बिनवाल, मोहन पुजारी, संजय चतुर्वेदी, कृष्ण कलौनी, सुरेंद्र तड़ागी, सुंदर सिंह बोरा, प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहा। चम्पावत के स्वाला में शिवालया कंपनी के प्रोजेक्ट हेड सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पूजा-अर्चना की। ======= लोहाघाट में भी किया गया भगवान विश्वकर्मा का पूजन

लोहाघाट के छमनियां चौड़ स्थिति रोडवेज परिवहन निगम डिपो कार्यशाला में पंडित केशव दत्त चौबे ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई। फोरमेन प्रकाश चंद्र बोथियाल पूजा में बैठे। एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम, रमेश चंद्र मुरारी, आशा प्रसाद यादव, एनडी भट्ट, करन पाल सिंह, गोविंद सिंह, सतीश चंद्र, गीता देवी, कंचन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट में प्राचार्य आर चंद्रा ने पूजा में भाग लिया। प्रेमनगर स्थित हाईडिल सब स्टेशन, पीडब्ल्यूडी, आइटीआइ, भागीरथी इंस्टीट्यूट में संस्थान में कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ मशीनों की पूजा की। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में पूजा-पाठ किया। कोरोना संक्रमण के चलते राजमिस्त्रियों ने घरों में पूजा अर्चना के भजन-कीर्तनों का आयोजन किया। देर शाम तक तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा।

======== टनकपुर में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

टनकपुर : विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरकारी प्रतिष्ठानों में उपकरणों की पूजा की गई। लोगों ने अपने वाहनों को भी पूजा की। कोतवाली व अग्निशन विभाग में भी हथियारों व वाहनों की पूजा की। लोनिवि कार्यालय में भी पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन हुए। दुकानों में भी भगवान विश्वकर्मा का पूजन हुआ।

=======

एनएचपीसी में की पूजा-अर्चना बनबसा : टनकपुर पावर स्टेशन में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना की गई। पावर स्टेशन प्रभारी महाप्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा की अगुआई में पावर स्टेशन के सूचना प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता आश्वासन, सीपीयू, डीपीएच, कार्यशाला, भंडार, बैराज और पावर हाउस में हवन पूजन किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक मदन लाल, गोपाल सिंह बिष्ट, रजब हुसैन, संजय परिहार, एसके जैन, वीके सिंह, पवन बंसल, धीरेंद्र पटेल, अर्जुन उपाध्याय, एनएन उप्रेती, देवेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी