चम्पावत में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

संवाद सहयोगी चम्पावत विश्वकर्मा जयंती मंगलवार को चम्पावत में धूमधाम के साथ मनाया गया। आइटीअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:20 PM (IST)
चम्पावत में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती
चम्पावत में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती

संवाद सहयोगी, चम्पावत : विश्वकर्मा जयंती मंगलवार को चम्पावत में धूमधाम के साथ मनाया गया। आइटीआइ, रोडवेज डिपो के अलावा अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों और लोहे से संबंधित दुकानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम गोरलचौड़ मैदान में हुआ जहां विश्वकर्मा पूजा समिति की ओर से पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान विहार से आए कलाकारों ने भजन कीर्तन और भोजपुरी गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

गोरलचौड़ मैदान में सुबह आठ बजे से ही पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया। इसके लिए विशाल पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। पूजा अर्चना के लिए मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर कार्यरत राज मिस्त्री बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा व समिति अध्यक्ष सूरज बोहरा ने भी पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। समिति के प्रभु महतो, भोला पासवान, पराजकिशोर सहली, रामसागर सहनी, राजपूत चौरसिया, राम सागर, अवधेश सहनी आदि ने पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। बाद में भगवान विश्वकर्मा की भव्य झांकी निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि में जागरण के साथ बुधवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी