सड़क की बदहाली पर गरजे चौमेल के ग्रामीण

चौमेल मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधावार को गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:04 PM (IST)
सड़क की बदहाली पर गरजे चौमेल के ग्रामीण
सड़क की बदहाली पर गरजे चौमेल के ग्रामीण

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : चौमेल मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क के खस्ताहाल को लेकर लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। समस्या को लेकर लोनिवि के ईई को ज्ञापन भी सौंपा गया। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग की दशा सुधारने की माग की। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क में जगह जगह गड्ढे बने हुए है। गड्ढे हमेशा हादसों को न्योता देते रहते हैं। इस मार्ग पर दर्जनों गावों के लोग आते जाते हैं। इसके बावजूद सड़क की दशा नहीं सुधारी जा रही है। हल्की बारिश में गड्ढे भर जाते हैं। गहरे गड्ढों में वाहन फिसलने का खतरा बना है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र सात किमी सड़क में हाटमिक्स करने की मांग की साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान वल्सों आरती देवी, ग्राम प्रधान छतोली दीपा देवी, ग्राम प्रधान चमरौली लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान काकड़ी भुवन राम, मोहित पाठक, चांद बोहरा, विजय सिंह, अर्जुन सिंह, नवीन पाठक, अजय सिंह, भवान सिंह, जोत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी