पानी को लेकर सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई का किया घेराव

करीब दो माह से नलों में पानी ना आने से नाराज सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने जेई का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:45 PM (IST)
पानी को लेकर सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई का किया घेराव
पानी को लेकर सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई का किया घेराव

संवाद सहयोगी, टनकपुर : करीब दो माह से नलों में पानी ना आने से नाराज सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने मंगलवार को जल संस्थान के जेई बीएस क्वार्बी का घेराव कर पानी की व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने की माग की। ग्राम प्रधान रमीला आर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घेराव करते हुए कहा कि यदि शीघ्र पानी की व्यवस्था ठीक नहीं की जाती तो वह उग्र आदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि जब से नई पाइप लाइन बिछी है तब से घरों में पानी नहीं आ रहा है। जिससे कई ग्रामीणों ने अपने कनेक्शन कटवाने का भी आवेदन किया है। घेराव करने वालों में ग्राम प्रधान रमीला आर्या, अशोक राय, सचिन राय मनोज राय संजय सिंह पंकज चंद भुवन मुरारी शेखर पाडे आदि मौजूद रहे।

======= इजड़ा में 11वें दिन आया पानी तो जागरण का जताया आभार

लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक के ग्राम सभा इजड़ा में सलना पेयजल योजना से 11 वें दिन पानी आने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने दैनिक जागरण का धन्यवाद अदा किया। ग्राम सभा इजड़ा में 11 दिनों से गहराया हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने से प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी सिर में ढ़ोने को मजबूर होना पड़ रहा था। जिससे सारे काम काज प्रभावित हो रहे थे। पेयजल संकट को लेकर दैनिक जागरण में 11 दिनों तक प्रमुखता से प्रकाशित किया। ग्राम सभा में पेयजल सुचारू होने पर गांव के ग्रामीण गोपाल सिंह, दीपक सिंह, सुमित सिंह, जगदीश चंद्र, प्रकाश चंद्र, नवीन चंद्र, दीपक सिंह, पार्वती देवी, हीरा देवी, जानकी देवी ने जागरण का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी