सड़क होने के बाद भी पल्सों गांव के ग्रामीणों ने घायल को डोली के सहारे पहुंचाया अस्पताल

सड़क के बदहाल होने के कारण पल्सों के ग्रामीण बीमार मरीजों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाने को विवश है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 11:07 PM (IST)
सड़क होने के बाद भी पल्सों गांव के ग्रामीणों ने घायल को डोली के सहारे पहुंचाया अस्पताल
सड़क होने के बाद भी पल्सों गांव के ग्रामीणों ने घायल को डोली के सहारे पहुंचाया अस्पताल

चम्पावत, जेएनएन : विधायक निधि से काटी गई सड़क के बदहाल होने के कारण जिला मुख्यालय के पल्सों गांव के घायल ग्रामीण को डोली के सहारे अस्पताल लाना पड़ा। सड़क काटने के बाद भी सुविधा का लाभ न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि बदहाली के कारण सड़क का होना न होना उनके लिए एक समान है। ग्रामीणों ने बदहाल सड़क को वाहनों के चलने लायक बनाने की मांग की है।

बुधवार को पल्सों गांव के कलजाक तोक निवासी हेम जोशी घर में ही गिरकर चोटिल हो गए। उनके पांव में गंभीर चोट आने के बाद ग्रामीण इलाज के लिए डोली के सहारे डेढ़ किमी का लंबा रास्ता तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचे। पल्सों गांव के लिए ढाई साल पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयासों से लगभग दो किमी सड़क काटी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काटने के बाद लोनिवि उसे पक्का करने में विलंब कर रहा है। बारिश के दौरान मिट्टी बहकर पूरी रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। बदहाल हो चुकी सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीण त्रिभुवन जोशी, धर्मानंद, कमल जोशी, हरीश जोशी, त्रिलोचन आदि ने बताया कि रोड काटने के बाद भी ग्रामीणों का उसका लाभ नहीं मिल रहा है। बुधवार को घायल को डोली के सहारे अस्पताल ले जाने का नया मामला नहीं है। गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को भी इसी प्रकार डोली के सहारे मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। उन्होंने लोनिवि से शीघ्र सड़क की दशा सुधार कर उसे वाहनों के चलने लायक बनाने की मांग की है। ======== घायल ग्रामीण को डोली के सहारे लाना काफी दुखद है। पल्सों गांव के लिए विधायक निधि से ढाई साल पूर्व सड़क काटी गई थी। सड़क को लोनिवि के हैंडओवर किया गया है। इस समय लोनिवि सड़क को पक्का करने का काम कर रहा है। जल्द से जल्द सड़क के पक्का करने को कहा गया है ताकि ग्रामीणों को इस प्रकार की परेशानी से बचाया जा सके।

-कैलाश गहतोड़ी, विधायक, चम्पावत

chat bot
आपका साथी