किरोड़ा नाले से खनन कार्य को ग्रामीणों के साथ एसडीएम की वर्ता बेनतीजा

किरोड़ा नाले से होने वाले खनन को लेकर एसडीएम हिमांशु कफ्ल्टिया के साथ ग्रामीणों की वार्ता बेनतीजा रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 10:55 PM (IST)
किरोड़ा नाले से खनन कार्य को ग्रामीणों के साथ एसडीएम की वर्ता बेनतीजा
किरोड़ा नाले से खनन कार्य को ग्रामीणों के साथ एसडीएम की वर्ता बेनतीजा

टनकपुर, जेएनएन : टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले से होने वाले खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीण नाले में खनन करने से पूर्व यहा पुल बनाए जाने की माग कर रहे हैं। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शुक्रवार को थ्वालखेडा में ग्रामीणों की बैठक ली, जिसमें ग्रामीणों ने पुल बनाए जाने तक खनन न होने देने की बात कही।

ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पुल न होने से बरसात के समय उन्हें बाजार आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। खनन शुरू होने से किरोड़ा नाला और गहरा हो जाएगा। एसडीएम ने कहा कि नाले को चैनलाइज करने से गाव को बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा। खनन शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा व शासन को राजस्व प्राप्त होगा। ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे, जिससे बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, नरेश सकारी, सुंदर बोहरा, देवेन्द्र सामंत, सतीश पाडेय, मान बहादुर पाल, बृजमोहन जोशी आदि मौजूद रहे। ========== लोकायुक्त और सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने की मांग लोहाघाट : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हयात सिंह अधिकारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लोकायुक्त और सूचना आयोग में रिक्त सूचना आयुक्तों के पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को डीएम के माध्यम से भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में लोकायुक्त का पद वर्ष 2013 से रिक्त चल रहा है। इसके अलावा सूचना आयोग में लंबे समय से सूचना आयुक्तों के सृजित पद भी रिक्त चल रहे हैं। कहा है कि इन महत्वपूर्ण पदों पर आज तक नियुक्ति न होना काफी आश्चर्यजनक है। कहा है कि शीघ्र नियुक्ति नहीं की गई तो एक जनवरी 2021 से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर वह सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी