खेल महाकुंभ : मयंक, बबीता, रंजना, अंकिता, कमल, तनुजा, दीपांशु, पंकज ने मारी बाजी

नेपाल सीमा से लगे किमतोली में खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:45 PM (IST)
खेल महाकुंभ : मयंक, बबीता, रंजना, अंकिता, कमल, तनुजा, दीपांशु, पंकज ने मारी बाजी
खेल महाकुंभ : मयंक, बबीता, रंजना, अंकिता, कमल, तनुजा, दीपांशु, पंकज ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : नेपाल सीमा से लगे किमतोली में खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया। जिसमें 15 विद्यालयों के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। अंडर 14 बालक वर्ग के चक्का क्षेपण में मयंक रावत,कमल कुमार, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बबीता, काजल, 400 मीटर की दौड़ में रंजना, अंकिता, बालक वर्ग में सूरज सिंह, प्रियांशु, बालिका वर्ग की ऊंची कूद में मनीषा, रंजना, बालक वर्ग में विपिन, सूरज कुमार पहले दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी बालक वर्ग में राइंका किमतोली विजेता और खतेड़ा की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग के खो- खो में उप्रावि ठांटा विजेता, उप्रावि पोखरी उप विजेता, बालक वर्ग में राइंका किमतोली विजेता, उप्रावि खेतड़ा उप विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ संजीव पंत और कुंवर सिंह प्रथोली ने किया। संचालन मुकेश शाह ने किया। निर्णायक की भूमिका संतोष गंगावार, चंद्र किशोर पांडेय, नरेंद्र अधिकारी, मुन्नी फत्र्याल, जगदीश बोहरा, विनोद कुमार, दीवान सिंह आदि ने निभाई। पाटी ब्लाक के रौलमेल मैदान खेल मैदान बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कमल किशोर, मोहित भट्ट, चंद्रशेखर, बालिका वर्ग में तनूजा लोहिया, काजल, प्रीति, 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कमल, अंकित, मोहित, बालिका वर्ग में अंकिता, भावनी, आरती, लंबी कूद बालक वर्ग में दीपांशु विनवाल, दीपांशु गहतोड़ी, बीरेंद्र कुमार, बालिका वर्ग में सीमा, निकिता, कंचन, ऊंची कुद बालक वर्ग में संदीप, सोनू, सुमित, बालिका वर्ग में अंकिता, ममता, प्रियंका, चक्का क्षेपण बालक वर्ग में पंकज, सागर, दीपांशु, बालिका वर्ग में तुलसी, कंचन, प्रिया, गोला क्षेपण बालक वर्ग में दीपांशु, दीपांशु उपाध्याय, सुमित, बालिका वर्ग में तुलसी, कंचन, भावना पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान मंजू पचौली की अध्यक्षता में सुरेश चंद्र भट्ट ने किया। संयोजक प्रदीप जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रवीश पचौली ने किया। निर्णायक की भूमिका किशोर जोशी, दीपक कन्याल, सतीश जोशी, कैलाश उपाध्याय, प्रकाश राम, पुष्कर भट्ट, रजनी, गोकुलानंद, पनीराम ने निभाई।

chat bot
आपका साथी