टनकपुर स्टेडियम की टीम पहुंची फाइनल में

पूर्णागिरी स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा आयोजित उत्तराखंड आंदोलनकारी स्व. गणेश राजा क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:44 PM (IST)
टनकपुर स्टेडियम की टीम पहुंची फाइनल में
टनकपुर स्टेडियम की टीम पहुंची फाइनल में

संवाद सूत्र, बनबसा : पूर्णागिरी स्पो‌र्ट्स क्लब द्वारा आयोजित उत्तराखंड आंदोलनकारी स्व. गणेश राजा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को पहला सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें टनकपुर स्टेडियम ने मनोज इलेवन नगरा को 71 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी राकेश चंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टनकपुर स्टेडियम ने 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसमें जतिन ने 83 रन बनाए। मनोज इलेवन नगरा की टीम लक्ष्य का पीछा करती हुई 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 86 रन पर ही बना पाई। टनकपुर स्टेडियम के गेंदबाज नीरज और दीपक ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अंपायर की भूमिका विजय जोशी, अमित जोशी, स्कोरर नवीन भट्ट, राजेन्द्र सिंह धामी, आखों देखाहाल भूपेन्द्र चंद भीम चंद व जसवंत बसेड़ा ने सुनाया। इस अवसर पर जगदीश कलौनी, केसर सिंह खोलिया, विक्रम चंद, राकेश चंद, ललित चंद, विशाल चंद, गोपाल जोशी, आदित्य राजा आदि मौजूद रहे।

==========

सीमांत के युवाओं को बांटी खेल सामग्री

झूलाघाट: 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा राउतगड़ा चौकी में सीमांत के युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया गया। बल के सिविक एक्शन प्लान के तहत सहायक सेनानी पंकज कुमार के द्वारा तड़ेमियां और हल्दू के युवाओं को क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड , वालीबाल, नैट, ड्रेस और संगीत संबंधी सामग्री प्रदान की गई। इस मौके पर सहायक सेनानी पंकज कुमार ने कहा कि बल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ समाज को जागरूक करने वाले कार्यक्रम चलाती है। इस मौके पर ग्राम प्रधान तड़ेमिया आभा चंद, पूर्व प्रधान जगदीश चंद, सुरेंद्र चंद , प्रेम चंद और हल्दू से ललित राम, किशन सिंह सौन सहित एसएसबी के सीमा चौकी के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी