उपनल कर्मियों ने ज्ञापन सौंप निकाली रैली

संवाद सहयोगी, चम्पावत : समान कार्य समान वेतन और सुरक्षित भविष्य को लेकर उपनल कर्मियों का काय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 07:54 PM (IST)
उपनल कर्मियों ने ज्ञापन सौंप निकाली रैली
उपनल कर्मियों ने ज्ञापन सौंप निकाली रैली

संवाद सहयोगी, चम्पावत : समान कार्य समान वेतन और सुरक्षित भविष्य को लेकर उपनल कर्मियों का कार्य बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन मंगलवार को उपनल कर्मियों ने जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को अपनी मांगों के बावत ज्ञापन सौंपा और कलेक्ट्रेट से मुख्य बाजार तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली। उपनल कर्मियों का कहना है जिले में राजकीय विभागों, सार्वजनिक निगम, उपक्रमों, निकायों, जल संस्थान, जिला पंचायत, विकास प्राधिकरण आदि में लगभग 22 हजार उपनल कर्मी कार्यरत हैं। जो अपनी निष्ठा और लगन के साथ स्थाई कर्मचारियों के समान तथा उनसे भी ज्यादा कार्य करते हैं। उसके बावजूद उपनल कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने अपने ज्ञापन में समान कार्य समान वेतन अथवा न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 21 हजार रुपये करने, जिन राजकीय विभागों में असृजित पदों पर उपनल कर्मी कार्यरत हैं उन पदों को सृजित किया जाए तथा उपनल कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य हेतु कोई नियमावली बनाई जाए तथा जब तक कोई नियमावली नहीं बनती किसी भी उपनल कर्मी को हटाया नहीं जाए। साथ ही उनका कहना है इस दो दिनी हड़ताल के बाद भी सरकार उपनल कर्मियों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगें।

chat bot
आपका साथी