दो हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

कोरोना महामारी के बीच दो हजार श्रद्धालुओं ने नियमों का पालन कर मां पूर्णागिरि के दर्शन किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 10:09 PM (IST)
दो हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन
दो हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन

टनकपुर, जेएनएन : कोरोना महामारी के कारण इस बार शारदीय नवरात्र में गत वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई है। नवरात्र के दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा काफी कम श्रद्धालु पहुंचे। रविवार को दो हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा नियमों का पालन करा रही है। धाम के पुजारियों व दुकानदारों के साथ पूर्णागिरि मार्ग पर चलने वाले टैक्सी संचालकों को उम्मीद थी कि इस नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही से उन्हें राहत मिलेगी। जबकि 23 मार्च से लाकडाउन शुरू होने के बाद से प्रशासन व मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की आवाजाही पर मा पूर्णागिरि धाम में रोक लगा दी गई थी। इतने लंबे अंतराल के बाद मंदिर के कपाट खुलने पर सभी को भरोसा था कि इस बार नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही होगी। इस समय ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से मा पूर्णागिरि धाम को पहुंच रहे है।

chat bot
आपका साथी