देवीधुरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 12 घंटे गुल रही बत्ती

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पाटी विकास के देवीधूरा क्षेत्र के दर्जनों गांव में बारह घंटों से बत्ती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:23 PM (IST)
देवीधुरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 12 घंटे गुल रही बत्ती
देवीधुरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 12 घंटे गुल रही बत्ती

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : पाटी विकास के देवीधूरा क्षेत्र के दर्जनों गांव में बारह घंटों से बत्ती गुल होने के कारण क्षेत्र के लोगों की समस्या बढ़ गई। क्षेत्र के लोग अपनों के संपर्क से कट गए। सोमवार को पाटी विकास खंड के गागर, गगराड, भैर्सक, बनौला, चमतोला, तिमला गूठ, गवाई, मनटांडे, रीठा खाल, अर्नपा, पखौटी, ढरौज, कनवाड आदि गांवों में देर शाम पांच बजे से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों की पेयजल संकट, हाय हलो से नेटवर्क कट गया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद उपाध्याय, प्रकाश चंद्र, जगदीश चंद्र, नवीन कुमार, रमेश राम, विनोद कुमार आदि ने बताया कि 12 घंटो से क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था से चरमरा गई है। जिसके चलते अंधकार में जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में दिन में ही खाना बनाना पड़ रहा। केरोसिन का तेल न मिलने के कारण दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा। इधर विभागीय जेई बीबी गहतोड़ी ने बताया थट्री थ्री लाइन में फाल्ट आने से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। सोमवार की देर शाम से लगातार लाइन में फाल्ट ढुंढ जा रहा है। मौसम की खराबी के कारण रेस्क्यू में बाधा पैदा हो रही है। विभागीय कर्मचारी क्षेत्र में बने हुए है। शीघ्र व्यवस्था ठीक कर ली जाएगा। टीम में योगेश अवस्थी, दीपक भट्ट, छत्तर सिंह, सुंदर सिंह आदि कर्मचारी कार्य में जुटे हुए है।

chat bot
आपका साथी