बनबसा में फूंके गए अत्याचारी रावण का पुतले

बनबसा क्षेत्र में विजयादशमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:10 AM (IST)
बनबसा में फूंके गए अत्याचारी रावण का पुतले
बनबसा में फूंके गए अत्याचारी रावण का पुतले

संवाद सूत्र, बनबसा : क्षेत्र में विजयादशमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। रामलीला कमेटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर रावण और उसके परिवार के पुतले दहन किए गए। भजनपुर रामलीला कमेटी द्वारा पहले नवरात्र से संध्याकालीन श्रीराम आरती का आयोजन किया जा रहा था। रामलीला कमेटी के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बहादुर सिंह पाटनी की मौजूदगी में दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद, महामंत्री उमेश भटट्, कोषाध्यक्ष गणेश उपाध्याय, सचिव जंग बहादुर थापा, उपाध्यक्ष कपिल भार्गव के अलावा कई लोग मौजूद रहे। उधर, पचपकरिया-बमनपुरी रामलीला कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती की गई और दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह रावत, सचिव इंदर सिंह बिष्ट, नीरज, महेश मुरारी, सुरेश सक्सेना, गणेश चंद, चन्द्रशेखर भट्ट, राजेंद्र भंडारी, खीम सिंह सहित तमाम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी