लोहाघाट डिपो की दस नई बसों की रिपेयरिग के बाद वापसी, आज निर्धारित होगा रूट

चम्पावत के लोहाघाट डिपो को मिली दस नई बसें रिपेयरिग के बाद वापस आ गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:18 AM (IST)
लोहाघाट डिपो की दस नई बसों की रिपेयरिग के बाद वापसी, आज निर्धारित होगा रूट
लोहाघाट डिपो की दस नई बसों की रिपेयरिग के बाद वापसी, आज निर्धारित होगा रूट

चम्पावत, जेएनएन : लोहाघाट डिपो को मिली दस नई बसें रिपेयरिग के बाद वापस आ गई हैं। तीन माह पूर्व डिपो को मिली इन बसों में गेयर बॉक्स में तकनीकी दिक्कतों के चलते टाटा कंपनी ने बसों को वापस ले लिया था। डिपो की दस बसों को फिलहाल दिल्ली, देहरादून, बरेली व हल्द्वानी के लिए संचालित किया जा रहा है। सोमवार (आज) से सभी बसों का अधिकृत रूट तय कर दिया जाएगा। इधर रिपेयरिग के बाद भी बसों के संचालन में आ रही तकनीकी दिक्कतें एकदम सही नहीं हो पाई हैं। चालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गियर बॉक्स अभी भी पर्वतीय रूटों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। हालांकि रोडवेज के अधिकारी बसों को पूरी तरह से फिट बता रहे हैं।

उत्तराखंड परिवहन निगम को लगभग तीन माह पूर्व टाटा कंपनी की नई बसें उपलब्ध कराई गई थीं। इनमें लोहाघाट डिपो को भी दस बसें मिली थीं। बसों के संचालन के 15 दिन बाद ही गेयर बॉक्स में तकनीकी दिक्कतें सामने आने का मामला तूल पकड़ गया। बसों में तकनीकी खराबी का मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद इसकी जांच कराई गई जिसमें गियर लीवर के लंबा होने के साथ उसमें कई तकनीकी खामियां पाई गई। विवाद बढ़ने के बाद टाटा कंपनी ने बसों को रिपेयरिग के लिए वापस ले लिया था। होली के बाद कंपनी ने बसों को ठीक करने के बाद परिवहन निगम को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी प्रक्रिया में के तहत लोहाघाट डिपो को मिली दस नई बसें भी ठीक होकर डिपो में पहुंच चुकी हैं। चार दिन पूर्व से इन बसों का संचालन भी शुरू हो चुका है। ========== लोहाघाट डिपो को मिली सभी 10 नई बसें रिपेयरिग के बाद लौट आई हैं। देहरादून से बसों का रूट तय कर दिया गया है। सोमवार से निर्धारित रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

-भुवन आर्या, स्टेशन इंचार्ज, लोहाघाट डिपो

chat bot
आपका साथी