नशा उन्मूलन :: शराब पीकर जाओगे तो बच्चों को क्या मुंह दिखाओगे

नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत शिक्षक सामश्रवा आर्य ने बुधवार को हिगला देवी मंदिर पर अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:42 PM (IST)
नशा उन्मूलन :: शराब पीकर जाओगे तो बच्चों को क्या मुंह दिखाओगे
नशा उन्मूलन :: शराब पीकर जाओगे तो बच्चों को क्या मुंह दिखाओगे

चम्पावत, जेएनएन : नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत शिक्षक सामश्रवा आर्य ने बुधवार को हिगला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर जाओगे, तो बच्चों को क्या मुंह दिखाओगे, उम्मीद न कोई आशा है, अब चारों ओर निराशा है। बर्बाद तुम्हें यह कर देगा, नशे की यही परिभाषा है। तथा कुछ पल का नशा, सारी उम्र सजा आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। इस दौरान 25 श्रद्धालुओं के नशा न करने का संकल्प पत्र भर शपथ ली। वहीं उन्होंने कई श्रद्धालुओं को नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से स्वयं व बच्चों को नशीले मादक पदार्थो से दूर रखने का आहवान किया। इस अवसर पर लखन सिंह, जतिन सिंह, अजीत सिंह, अनुराग, रोहन, बबीता देवी, किरन, साक्षी, एकता, देवेंद्र, अंकित, संस्कृति, शिक्षा व तरुण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी