पुलिस ने चोरों को दबोचा, चोरी का माल भी बरामद

सोमवार की रात राजाराम चौराहा स्थित एक दुकान से चार हजार रुपये की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:30 PM (IST)
पुलिस ने चोरों को दबोचा, चोरी का माल भी बरामद
पुलिस ने चोरों को दबोचा, चोरी का माल भी बरामद

संवाद सहयोगी, टनकपुर : सोमवार की रात राजाराम चौराहा स्थित एक दुकान से चार हजार रुपये की नकदी और 30 हजार रुपये मूल्य का सामान चुराने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दुकान से चोरी किए गए सिगरेट की डिब्बियां और गुटखा भी जब्त किया है।

सोमवार की रात चोरों ने राजाराम चौराहा पर स्थित भाजपा नेता संजीव कुमार आर्य की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चार हजार रुपये की नकदी और 30 हजार रुपये मूल्य की सिगरेट, बिस्कुट, गुटखा आदि पर हाथ साफ कर लिया। दुकान स्वामी ने दूसरे दिन टनकपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के बाद पुलिस ने दुकान का मुआयना करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने चोरी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में वसीम खां (24) पुत्र स्व. पुत्तन तथा आसिफ (24) पुत्र अनीस अहमद शामिल हैं। दोनों मनिहारगोठ के रहने वाले हैं। दोनों के पास से चोरी की गई सिगरेट और गुटखा के अलावा कटे फटे 10 व 20 रुपये के नोट भी बरामद हुए हैं। जो कुल मिलाकर 65 रुपये हैं। दोनों युवकों ने बताया कि चोरी की गई नकदी उन्होंने खर्च कर ली है। एसओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 457, 380 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इनसे नगर में हुई अन्य चोरियों से संबंधित पूछताछ भी की जा रही है। ======== कालसिन मंदिर के ताले तोड़ कीमती बर्तन उड़ा ले गए चोर

पिथौरागढ़: नैनीपातल क्षेत्र के प्रसिद्ध कालसिन मंदिर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती बर्तन चुरा लिए। मंदिर में चोरी का पता लगते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। क्षेत्रवासियों ने अविलंब चोरों का पता लगाए जाने की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मंदिर के पुजारी बुधवार की सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए तो उन्हें मंदिर के स्टोर, धर्मशाला और गर्भगृह में लगे ताले टूटे मिले। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में रखा तांबे का हवन कुंड, दो कलश, तांबे के लोटे, कई परात गायब मिली। ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरों का पता लगाए जाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि शीघ्र चोरी का पर्दाफाश नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी