क्रिकेट मैच में तड़ागी वारियर की टीम ने कार्की फार्म को किया पराजित

मा अखिलतारिणी समिति द्वारा नायकगोठ के एआरटीओ मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में तड़ागी वारियर की टीम विजेता रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:29 PM (IST)
क्रिकेट मैच में तड़ागी वारियर की टीम ने कार्की फार्म को किया पराजित
क्रिकेट मैच में तड़ागी वारियर की टीम ने कार्की फार्म को किया पराजित

संवाद सहयोगी, टनकपुर : मा अखिलतारिणी समिति द्वारा नायकगोठ के एआरटीओ मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेला गया मुकाबला तड़ागी वारियर व कार्की फार्म के बीच खेला गया। कार्की फार्म ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 56 रन का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से विवेक बुराठी ने 24 रन बनाए। तड़ागी वारियर की ओर से रोहित व अंशुल ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तड़ागी वारियर की टीम ने पांच ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम से सर्वाधिक 48 रन विक्की ने बनाए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राजू नेगी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर महेश सिंह, पूरन मेहरा, देवेंद्र सामंत, अमन ठाकुर, विकास सिंह, कमल सिंह, दीपक सेठी, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे। ========= फुटबाल में लोहाघाट ने चम्पावत को हराया

चम्पावत : खेल महाकुंभ के तहत गोरलचौड़ मैदान में खेलों का आयोजन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। अंडर-17 आयु वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में लोहाघाट ने चम्पावत की टीम को 2-0 से पराजित किया। अंडर-14 तथा अंडर-17 की हैंडबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे। फुटबाल प्रतियोगिता में बाराकोट की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के अधार पर तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिचाशु शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी, चंदन बिष्ट, जसवंत सिंह खड़ायत, आशीष पाडेय, महेंद्र सिंह बोहरा, प्रदीप बोहरा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका कविता नेगी, अमित रावत, प्रियाशु बोहरा, विवेक तड़ागी ने निभाई। संचालन सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी