रक्षाबंधन पर 150 प्रवासियों को बांटी मिठाई

रक्षाबंधन पर्व पर अषाड़ी वायुरथ महोत्सव समिति सुई विशुंग की ओर से संस्थागत क्वारंटाइन में रहने वले 150 प्रवासियों को मिठाई बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
रक्षाबंधन पर 150 प्रवासियों को बांटी मिठाई
रक्षाबंधन पर 150 प्रवासियों को बांटी मिठाई

संस, लोहाघाट : रक्षाबंधन पर्व पर अषाड़ी वायुरथ महोत्सव समिति सुई विशुंग की ओर से संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे 150 प्रवासियों को शारीरिक दूरी बनाकर चाय, नाश्ता कराया गया और उन्हें राखी व मिठाई वितरित की गई। समिति के संरक्षक सचिन जोशी और उपसचिव सुनील चौबे ने भागीरथी संस्थान, सीडर वैली होटल, टीआरसी, दीप होटल, कृष्णा होटल सहित नगर पंचायत बारात घर में प्रवासियों को चाय, नाश्ता कराने के बाद मिठाई और राखी बांटी। समिति के संरक्षक जोशी ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों के घरों तक दवा पहुंचाने के साथ मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में सहयोग किया। वह लगातार स्वयं के खर्च पर प्रवासियों की सेवा में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी